सार
साउथ सिनेमा की एक फिल्म, जो दो साल में दो बार रिलीज हो चुकी है, वह एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर आ रही है। जानिए इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के बारे में…
सबसे बड़े पैन इंडिया स्टार प्रभास की फिल्मों का दर्शकों का बेसब्री से इंतज़ार रहता है। उनकी एक फिल्म तो ऐसी है, जो दो साल में दो बार रिलीज हो चुकी है और तीसरी बार रिलीज के लिए तैयार हैं। हम बात कर रहे हैं 'सलार पार्ट 1 : सीजफायर' की। रिपोर्ट्स की मानें तो 2023 में बड़े पर्दे पर आई यह तेलुगु फिल्म एक बार फिर थिएटर्स दस्तक दे रही है। इससे पहले 23 अक्टूबर 2024 को प्रभास के बर्थडे के मौके पर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लौटी थी।
फिर से रिलीज हो रही प्रभास की फिल्म 'सलार पार्ट 1 : सीजफायर'
सोशल मीडिया पर 'सलार पार्ट 1 : सीजफायर' का एक पोस्टर वायरल हो रहा है, जिस पर फिल्म की री-रिलीज डेट का ऐलान किया गया है। एक X यूजर ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, "देवा अपनी मांद खानसार में वापस लौट रहा है। #SalaarCeasefire की बड़े पर्दे पर दबदबा बनाने के लिए ज़ोरदार वापसी। 'सलार'21 मार्च को फिर से रिलीज हो रही है।"
इस अनाउंसमेंट ने प्रभास के फैन्स को बेहद एक्साइटेड कर दिया है। लोग कमेंट बॉक्स में पूछ रहे हैं कि इसे फिर से वर्ल्डवाइड रिलीज किया जा रहा है या फिर सिर्फ आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में ही रिलीज किया जाएगा। लोग यह भी पूछ रहे हैं कि इसे हिंदी में भी फिर से लाया जा रहा है या नहीं। हालांकि, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें : इन 6 फिल्मों में नज़र आएंगे प्रभास, 2 तो इसी साल होंगी रिलीज
दिसंबर 2023 में पहली बार रिलीज हुई थी 'सलार पार्ट 1 : सीजफायर'
प्रशांत नील के निर्देशन में बनी तेलुगु फिल्म 23 दिसंबर 2023 को पहली बार वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने भारत में नेट 406.45 करोड़, ग्रॉस 487 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 617.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी। जबकि इस फिल्म का निर्माण तकरीबन 200 करोड़ रुपए में हुआ था। फिल्म में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू, बॉबी सिम्हा, ईश्वरी राव, श्रुति हासन और श्रिया रेड्डी की भी अहम् भूमिका थी।