- Home
- Entertainment
- South Cinema
- Kantara Chapter 1 की आतिशी पारी जारी, 20 दिन में BO पर की इतनी तगड़ी कमाई
Kantara Chapter 1 की आतिशी पारी जारी, 20 दिन में BO पर की इतनी तगड़ी कमाई
ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 की रिलीज को 20 दिन पूरे हो गए हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की अभी भी आतिशी पारी जारी है। फिल्म लगातार तगड़ी कमाई कर रही है। इसी बीच इसके 20वें दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है, जो काफी चौंकाने वाला है।

ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1
राइटर-डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 दशहरा के मौके पर दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था। मूवी का क्रेज अभी भी कम नहीं हुआ है। दर्शक लगातार फिल्म देखने सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं।
20वें दिन कांतारा चैप्टर 1 ने कितना कमाया
कांतारा चैप्टर 1 की रिलीज को 20 दिन हो गए हैं। sacnilk.com की मानें तो फिल्म ने 20वें दिन 12 करोड़ का कलेक्शन किया। बता दें कि मूवी तगड़ी कमाई के साथ लगातार रिकॉर्ड्स भी बना रही है।
ये भी पढ़ें... कौन सी अपकमिंग फिल्मों में दिखेंगे Kantara Chapter 1 के ऋषभ शेट्टी?
कांतारा चैप्टर 1 का टोटल कलेक्शन
कांतारा चैप्टर 1 के इंडियन बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन की बात करें तो इसकी कमाई में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। मूवी का इंडिया में नेट कलेक्शन 547.15 करोड़ तक पहुंच गया है।
कांतारा चैप्टर 1 की कमाई
कांतारा चैप्टर 1 ने बॉक्स ऑफिस पर 61.85 करोड़ से खाता खोला था। पहले वीक इसकी कमाई 337.4 करोड़ रही। दूसरे हफ्ते इसने 147.85 करोड़ का बिजनेस किया। इस तरह इसकी अब तक की कुल कमाई 547.15 करोड़ हो गई है।
कांतारा चैप्टर 1 वर्ल्डवाइड कलेक्शन
कांतारा चैप्टर 1 देश ही नहीं विदेशों में भी खूब कमाई कर रही है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इसने अभी तक 765 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। कमाई के मामले में इसने गदर 2 (686 करोड़) और सुल्तान (627 करोड़) को पछाड़ दिया है।
कांतारा चैप्टर 1 के आगे नहीं टिकी वरुण धवन की फिल्म
आपको बता दें कि वरुण धवन की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, कांतारा चैप्टर 1 के साथ ही रिलीज हुई थी। कमाई के मामले में ये फिल्म कांतारा चैप्टर 1 से बहुत पीछे है। इसने अब तक 59.64 करोड़ कमाए हैं।
कांतारा चैप्टर 1 के बारे में
कांतारा चैप्टर 1 को ऋषभ शेट्टी ने डायरेक्ट किया है। होम्बले फिल्म्स के बैनर तले विजय किरागंदूर और चालुवे गौड़ा ने इसका निर्माण किया है। इसमें ऋषभ शेट्टी के साथ जयराम, रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया लीड रोल में है। फिल्म का बजट 125 करोड़ है।
ये भी पढ़ें... Kantara Chapter 1 बॉक्स ऑफिस के बाद आ रही OTT पर धाक जमाने, जानें कब-कहां देखें