ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 जब से रिलीज हुई है, तभी से बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 670 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं। इसी बीच फिल्म के ओटीटी पर स्ट्रीम होने की जानकारी सामने आई है, जिसे सुनकर फैन्स खुश हैं।

साउथ सुपर स्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 का बॉक्स ऑफिस पर धमाका देखने को मिल रहा है। फिल्म लगातार कमाई में नए रिकॉर्ड बना रही हैं। फिल्म की रिलीज को 15 दिन पूरे हो गए हैं, लेकिन इसे देखने का लोगों में क्रेज अभी भी कम नहीं हुआ है। sacnilk.com की मानें तो फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नेट 485.40 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इसी बीच फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होनी की जानकारी सामने आई है।

कब और किस ओटीटी पर स्ट्रीम होगी कांतारा चैप्टर 1

बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने के बाद अब सुपरहिट फिल्म कांतारा चैप्टर 1 ओटीटी पर धाक जमाने आ रही है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट रिवील कर दी गई हैं। इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फिल्म के डिजिटल राइट्स हासिल कर लिए हैं। हालांकि, इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। फिर भी बताया जा रहा है कि ये डील 125 करोड़ में हुई है। खबरों की मानें तो फिल्म ओटीटी पर 30 अक्टूबर को स्ट्रीम की जाएगी। हालांकि, हिंदी के दर्शकों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। फिल्म पहले कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होगी और तकरीबन 8 हफ्ते बाद हिंदी में स्ट्रीम की जाएगी। वैसे, कहा ये भी जा रहा है कि मेकर्स के कहने पर इसे ओटीटी पर रिलीज करने में देरी भी की जा सकती है। 125 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म के राइटर-डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी है और इसमें जयराम, रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया लीड रोल में है। ये 2022 में आई फिल्म कांतारा का प्रीक्वल हैं।

ये भी पढ़ें... Kantara Chapter 1 Box Office Day 15: ऋषभ शेट्टी की मूवी ने इस स्टेट में रचा इतिहास

कितना हुआ कांतारा चैप्टर 1 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

दशहरा यानी 2 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म कांतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर तरीके से कमाई कर रही हैं। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 61.85 करोड़ कमाकर तगड़ा हाथ मारा था। दूसरे दिन इसमें 45.4 करोड़ का बिजनेस किया था। तीसरी दिन फिल्म की कमाई 55 करोड़ रही थी। फिल्म ने पहले वीक 337.4 करोड़ का कारोबार किया था। 13वें दिन इसने 14.15 करोड़ कमाए थे। 14वें दिन इसका कलेक्शन 10.5 करोड़ रहा। 15वें इसकी कमाई 9 करोड़ रही। फिल्म ने अभी तक इंडिया में नेट 485.40 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड इसने 670 करोड़ कमाए लिए है। बता दें कि फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखा रही है।

ये भी पढ़ें... कौन सी 4 अपकमिंग फिल्मों में दिखेंगे Kantara Chapter 1 के ऋषभ शेट्टी?