सार
Indian Film Industry Richest Family. भारत के सबसे अमीर फिल्मी परिवार का सफर 1950 में शुरू हुआ। ये फैमिली साउथ इंडस्ट्री से ता्ललुक रखती है, जिसके पास 6000 करोड़ की संपत्ति है।
India's Richest Filmy Family. देश की फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक रईस खानदान है। जब भी अमीर फिल्मी फैमिली की बात आती है, तो सभी के जहन में पहला नाम कपूर, बच्चन या फिर चोपड़ा का आता है। लेकिन आपको बता दें कि सबसे अमीर खानदान इन तीनों में से कोई नहीं बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक फैमिली है, जिसमें भर-भरकर सुपरस्टार्स हैं और इन सबकी मिलाकर कुल नेटवर्थ 6000 करोड़ है। हम यहां बात कर रहे हैं साउथ मेगा स्टार चिरंजीवी, राम चरण और अल्लू अर्जुन की फैमिली की।
1950 में शुरू हुआ था देश की सबसे अमीर फैमिली का फिल्मी सफर
आपको बता दें कि देश की सबसे अमीर फैमिली का फिल्मी सफर 1950 में शुरू हुआ था। ये सफर एक्टर-प्रोड्यूसर अल्लू रामलिंगैया ने शुरू किया था, जो अपने समय के बेहतरीन कॉमेडियन में से एक रहे हैं। पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए उनके बेटे अल्लू अरविंद फिल्म इंडस्ट्री में प्रोड्यूसर-डिस्ट्रीब्यूटर बन गए। अल्लू रामलिंगैया की बेटी सुरेखा की शादी साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी से हुई, जिससे परिवार में कोनिडेला फैमिली भी जुड़ गई। चिरंजीवी के भाई पवन कल्याण भी टॉलीवुड के सुपरस्टार हैं, जबकि उनके दूसरे भाई नागेंद्र बाबू एक्टर और प्रोड्यूसर हैं।
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की अल्लू-कोनिडेला फैमिली के बारे में
अल्लू अरविंद के बेटे अल्लू अर्जुन और चिरंजीवी के बेटे राम चरण भी फिल्मों में आए। आज इन दोनों की गिनती इंडिया के सुपरस्टार्स में की जाती है और दोनों ही हाईएस्ट पेड एक्टर्स हैं। अल्लू अर्जुन के भाई अल्लू शिरीश भी एक्टर हैं। इसी तरह, चिरंजीवी के भाई पवन कल्याण साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं। वहीं, उनके छोटे भाई नागेंद्र बाबू के बेटे वरुण तेज भी एक्टर हैं जबकि उनकी बेटी निहारिका कोनिडेला एक्ट्रेस और फिल्म प्रोड्यूसर हैं। चिरंजीवी की बहन विजया दुर्गा के बेटे साई धर्म तेज और पांजा वैष्णव तेज भी साउथ फिल्मों में काम करते हैं।
अल्लू-कोनिडेला फैमिली की संपत्ति के बारे में
कोनिडेला-अल्लू फैमिली की कुल संपत्ति की बात करें तो ये तकरीबन 6000 करोड़ से ज्यादा है। इस संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा इंडियन सिनेमा के चार सबसे बड़े सुपरस्टार चिरंजीवी, पवन कल्याण, राम चरण और अल्लू अर्जुन का है। आपको बता दें कि फैमिली के पास पांच फिल्म प्रोडक्शन कंपनियां भी हैं, जिनके नाम अल्लू अरविंद की गीता आर्ट्स, चिरंजीवी और नागेंद्र बाबू की अंजना प्रोडक्शंस, पवन कल्याण की पवन कल्याण क्रिएटिव वर्क्स, राम चरण की कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी और अल्लू अरविंद का अल्लू स्टूडियो। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में किसी अन्य फिल्मी परिवार के पास इतने बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन कंपनीज नहीं है।