अपनी निजी ज़िंदगी और करियर के उतार-चढ़ाव पर एक्ट्रेस रेजिना कैसंड्रा ने खुलकर बात की। उन्होंने शादी और यौन उत्पीड़न जैसे मुद्दों पर भी अपनी राय रखी।

तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस रेजिना कैसंड्रा ने अपनी निजी ज़िंदगी के बारे में खुलकर बात की है, जो अब वायरल हो रही है। 2005 में तमिल फिल्म 'कंडा नाल मुथल' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रेजिना कई भाषाओं की फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं।नौ साल की उम्र में रेजिना ने 'स्प्लैश' नाम के एक बच्चों के चैनल पर एंकरिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन और मद्रास यूनिवर्सिटी से काउंसलिंग साइकोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। 34 साल की उम्र में रेजिना अब शादी के सवालों का सामना कर रही हैं।

रेजिना कैसंड्रा बोलीं- मैं रोमांटिक हूं

हाल ही में एक इंटरव्यू में रेजिना कैसंड्रा ने कहा, “मैं रोमांटिक हूं, लेकिन अभी मेरा पूरा ध्यान करियर पर है। मैं चाहती हूं कि मेरी ज़िंदगी में सब कुछ स्वाभाविक रूप से हो।” रेजिना ने अपने पिछले रिश्तों के बारे में भी खुलकर बात की। "मैंने हमेशा कहा है कि मैं सीरियल डेटर हूं। लेकिन अभी शादी मेरी प्राथमिकता नहीं है। एक एक्ट्रेस होने के नाते, लोग मेरी निजी ज़िंदगी के बारे में कई बार गलतफहमियां पाल लेते हैं। मैं अपनी ज़िंदगी अपने हिसाब से जीना चाहती हूं।"

रेजिना कैसंड्रा ने किया सेक्#@ल हैरेसमेंट का खुलासा

सनी देओलस्टारर ‘जाट’ और अक्षय कुमार स्टारर ‘केसरी चैप्टर 2’ जैसी फिल्मों में नज़र आईं रेजिना ने अपनी ज़िंदगी की चुनौतियों के बारे में भी बताया। 2020 में एक इंटरव्यू में उन्होंने चेन्नई में हुए यौन उत्पीड़न के बारे में खुलासा किया था। “मेरे साथ कई बार ऐसा हुआ है। पहले मैं इस बारे में बोलने से डरती थी, लेकिन अब मैं मज़बूत हो गई हूं।” फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव पर भी रेजिना ने बात की। "लोग कहते हैं कि शादी के बाद एक्ट्रेस का करियर खत्म हो जाता है। लेकिन मैं ऐसा नहीं मानती हूं।"

रेजिना कैसंड्रा की अपकमिंग फ़िल्में

2025 रेजिना के लिए काफी व्यस्त साल है। अजित कुमार के साथ तमिल की 'विदामुयाची', सनी देओल के साथ बॉलीवुड की 'जाट' और अक्षय कुमार के साथ ‘केसरी चैप्टर 2’ जैसी फिल्मों में नज़र आने के बाद आगे उन्हें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ 'सेक्शन 108' और ‘फ्लैशबैक’ जैसी फिल्मों में देखा जाएगा।