रश्मिका मंदाना ने खुलासा किया है कि वो पर्दे पर कभी सिगरेट नहीं पिएंगी। 'वी द वुमन' फेस्टिवल में उन्होंने बताया कि ये उनकी निजी राय है और इसके लिए फिल्म भी छोड़ सकती हैं।

रश्मिका मंदाना इंडिया की वो एक्ट्रेस हैं, जिनकी एक फिल्म रिलीज नहीं होती और अगली फिल्म का ऐलान हो जाता है। बीते कुछ सालों से यह सिलसिला चला रहा है। पिछली बार 'कुबेरा' में नज़र आईं रश्मिका की नई Mysaa है, जिसका फर्स्ट लुक हाल ही में सामने आया है। खास बात यह है कि रश्मिका के पास फिल्मों की कतार तब भी लगी हुई है, जबकि उन्होंने फिल्मों के लिए कुछ कामों पर पाबंदी लगा रखी है। ऐसा ही एक काम है सिगरेट पीना। रश्मिका की मानें तो वे ना रियल लाइफ में सिगरेट पीना पसंद करती हैं और ना ही वे कभी पर्दे पर ऐसा करना चाहती हैं।

फिल्मों में सिगरेट पीने वाले सीन नहीं करना चाहतीं रश्मिका मंदाना

रश्मिका हाल ही में 'वी द वुमन' फेस्टिवल के लिए लंदन गई थीं। बरखा दत्त द्वारा क्यूरेट किए गए इस फेस्टिवल में रश्मिका बतौर गेस्ट मौजूद थीं।इस दौरान उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर और चॉइस के साथ-साथ महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों पर भी चर्चा की। उन्होंने अपने लिए तय की गई हदों के बारे में बात की। उनकी मानें तो वे ऐसे रोल कभी नहीं करेंगी, जिनमें धूम्रपान या सिगरेट पीने की जरूरत होगी। बकौल रश्मिका, "पर्सनली मैं कभी भी पर्दे पर स्मोकिंग नहीं करूंगी। यह मेरी व्यक्तिगत राय है और मैं इसे अपने आप तक ही रखना चाहती हूं। अगर कोई मेरे पास आए और कहे कि मुझे ऐसा करना होगा तो मुझे शायद वह फिल्म छोड़नी पड़े।"

फिल्म ‘एनिमल’ की आलोचना पर क्या बोलीं रश्मिका मंदाना?

जब रश्मिका मंदाना से उनकी बॉलीवुड फिल्म 'एनिमल' की आलोचना पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "मैंने फिल्म को सिर्फ एक फिल्म के रूप में देखा। उदाहरण के तौर पर एक हीरो फिल्म में स्मोकिंग करता है और लोग भी हर दिन स्मोकिंग करते हैं। अगर आप कहें कि हीरो उन्हें प्रभावित कर रहा है तो जब कोई हीरो स्क्रीन पर स्मोकिंग नहीं करता तो जरूरी नहीं कि लोग भी स्मोकिंग ना करें। मैं फिल्म को वैसे ही देखती हूं, जैसी वह है। मैं किसी भी तरह से प्रभावित होने के लिए फिल्म नहीं देखती हूं।" गौरतलब है कि संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन वाली 'एनिमल' में रणबीर कपूर का लीड रोल था। उनका किरदार को ना केवल बहुत ज्यादा सिगरेट-शराब पीते, बल्कि बेहद हिंसा करते भी दिखाया गया था।

रश्मिका मंदाना की आने वाली फ़िल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना को पिछली बार कुबेरा में देखा गया था। उनकी आने वाली फिल्मों में Mysaa है, जिससे उनका फर्स्ट लुक हाल ही में सामने आया। इसके अलावा उन्हें 'द गर्लफ्रेंड', 'थामा' और 'कॉकटेल 2' जैसी फिल्मों में भी देखा जाएगा। चर्चा यह भी है कि रश्मिका सनी देओल स्टारर 'बॉर्डर 2' में भी अहम् रोल निभा रही हैं।