रजनीकांत की फिल्म 'कुली' के तेलुगु वर्जन के राइट्स 45 करोड़ में बिके हैं। प्रोड्यूसर दिल राजू ने यह डील फाइनल की है। फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी।
तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' जबसे अनाउंस हुई है, तभी से लगातार चर्चा में है। अब इस फिल्म के तेलुगु वर्जन के राइट्स को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें फिल्म के मेकर्स ने इसके तेलुगु वर्जन के थिएट्रिकल राइट्स की डील फाइनल कर ली है। बताया जा रहा है कि यह सौदा 45 करोड़ रुपए में हुआ है, जो किसी तमिल फिल्म के लिहाज से तेलुगु मार्केट में काफी भारी भरकम रकम है। ‘कुली’ के डायरेक्टर लोकेश कनगराज हैं, जो पहली बार रजनीकांत के साथ काम कर रहे हैं।
किसने खरीदे 'कुली' के तेलुगु वर्जन के राइट्स?
इंडिया ग्लिट्ज की रिपोर्ट के मुताबिक़, रजनीकांत की फिल्म 'कुली' के तेलुगु वर्जन के थिएट्रिकल राइट्स प्रोड्यूसर दिल राजू ने खरीदे हैं, जिन्होंने पिछली बार राम चरण को लेकर 'गेम चेंजर' का निर्माण किया था। रिपोर्ट में लिखा है कि एशियन सुनील नारंग, सुरेश बाबू और दिल राजू ने 45 करोड़ रुपए में यह डील लॉक कर दी है।कथिततौर पर अभी तक इस डील को औपचारिक रूप नहीं दिया गया है, लेकिन यह किसी भी तमिल फिल्म के लिए तेलुगु बेल्ट में सबसे महंगी डील में से एक होने जा रही है।
क्या कुली लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म है?
'कुली' लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स (LCU) की फिल्म नहीं है। डायरेक्टर लोकेश कनगराज इसे सेपरेट प्रोजेक्ट बता चुके हैं। उन्होंने एक बातचीत में यह इशारा किया था कि 'कुली' पूरी तरह कमर्शियल एक्शन फिल्म होगी। लेकिन इसे LCU में क्रेडिट नहीं दिया जाएगा।
हिंदी में किस नाम से रिलीज होगी रजनीकांत की 'कुली'
'कुली' तमिल के साथ-साथ तेलुगु और हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज होगी। सवाल यह उठता है कि हिंदी में इसे किस नाम से रिलीज किया जाएगा? जवाब यह है कि तमिल की तरह हिंदी में इस फिल्म को 'कुली' टाइटल के साथ रिलीज नहीं किया जाएगा, बल्कि कहा जा रहा है कि यह यहां 'मजदूर' नाम से रिलीज होगी। हालांकि, इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
कब रिलीज होगी रजनीकांत की फिल्म 'कुली'
रजनीकांत की फिल्म 'कुली' 14 अगस्त 2025 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। लगभग 350 करोड़ रुपए के बजट में बनी यह फिल्म अयान मुखर्जी निर्देशित बॉलीवुड की मूवी 'वॉर 2' से टकराएगी, जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का लीड रोल है। 'कुली' में आमिर खान भी कैमियो भी करते दिखाई देंगे।