किडनी फेलियर से जूझ रहे कॉमेडियन फिश वेंकट के इलाज के लिए प्रभास ने आर्थिक मदद का हाथ बढ़ाया है। वेंकट की बेटी ने बताया कि प्रभास 50 लाख का खर्च उठाने को तैयार हैं।

सुपरस्टार प्रभास दिग्गज कॉमेडियन फिश वेंकट की आर्थिक मदद के लिए आगे आए हैं। दरअसल, वेंकट किडनी फेलियर की समस्या से जूझ रहे हैं और गंभीर हालत में उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि तुरंत ही उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने की जरूरत है। लेकिन इस प्रोसेस में तकरीबन 50 लाख रुपए का खर्च आएगा और दिग्गज कॉमेडियन की फैमिली के लिए इतनी बड़ी रकम का इंतजाम कर पाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में 'बाहुबली' जैसी फिल्मों से पैन इंडिया स्टार बने प्रभास ने मदद की पेशकश की है। यह खुलासा फिश वेंकट की बेटी ने किया है।

फिश वेंकट की मदद के लिए आगे आए प्रभास

वन इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, फिश वेंकट की बेटी सेवंती ने कहा कि प्रभास की टीम ने मदद का हाथ बढ़ाया है। उन्होंने यह भी कहा कि मदद के लिए उन्होंने अन्य उन तेलुगु स्टार्स से भी गुजारिश की थी, जिन्होंने उनके पिता के साथ काम किया है। सेवंती ने बताया कि उनके पिता के किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 50 लाख रुपए की जरूरत है और प्रभास ने यह खर्च उठाने का वादा किया है। सेवंती ने पिता फिश वेंकट की हालत के बारे में बताते हुए कहा, "पापा बीमार हैं और उनकी हालत गंभीर है। वे आईसीयू में हैं और उनकी किडनी ट्रांसप्लांट होनी है। इसका खर्च 50 लाख रुपए आएगा। प्रभास के असिस्टेंट हमारे पास आए और उन्होंने आर्थिक मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने हमें कहा है कि जब भी ट्रांसप्लांट हो, हम उन्हें इत्तला कर दें। ताकि वे इसका खर्च उठा सकें।"

फिश वेंकट के लिए किडनी डोनर की तलाश

सेवंती ने बताया कि उनके पापा के किडनी ट्रांसप्लांट के लिए पैसों का इंतजाम तो प्रभास ने कर दिया, लेकिन सबसे बड़ा चैलेंज किडनी डोनर की तलाश है। उनके मुताबिक़, फैमिली में किसी की भी किडनी फिश वेंकट से मैच नहीं हो रही है। वे डोनर की तलाश कर रहे हैं, जिसमें अभी तक सफलता नहीं मिली है। उन्होंने इस मुश्किल घड़ी में टॉलीवुड सेलिब्रिटीज से मदद की गुहार लगाई है। वे कहती हैं, "चिरंजीवी हों, पवन कल्याण हों, अल्लू अर्जुन हों या फिर जूनियर एनटीआर। मैं उम्मीद करती हूं कि किडनी डोनर की तलाश में वे मेरे पापा की मदद करेंगे। उन्होंने इन सबके साथ कुछ अच्छी फिल्मों में काम किया है। अब किसी को मेरे पापा की उनकी परवाह नहीं। मेरी सभी से गुजारिश है कि प्लीज मेरे पापा की मदद करें।"

कौन हैं फिश वेंकट

54 साल के फिश वेंकट तेलुगु फिल्मों में सिर्फ कॉमेडियन के तौर पर ही नहीं, विलेन की भूमिकाओं के लिए भी जाने जाते हैं। उनका असली नाम राज वेंकट है। वे तेलंगाना बोली काफी अच्छे से बोलते हैं, जो मछुआरों की याद दिलाती है। इसी के चलते उनका नाम फिश वेंकट पड़ गया। उन्होंने प्रभास स्टारर 'योगी', नितिन स्टारर 'हीरो', जूनियर एनटीआर स्टारर 'अधुर्स', रवि तेजा स्टारर 'डॉन सीनू' और राम चरण स्टारर 'नायक' जैसी फिल्मों में काम किया है।