Mirai Super Yodha ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार दूसरे दिन भी अच्छी कमाई की है।तेलुगु और हिंदी वर्जन बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रहे हैं। लेकिन बाकी पांच भाषाओं मलयालम, कन्नड़, तमिल, बंगाली और मराठी में फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। 

Mirai Super Yodha Box Office पर शानदार ओपनिंग के बाद दूसरे दिन भी मजबूत पकड़ बनाए रखने में कामयाब रही। फिल्म की कमाई में बड़ी ग्रोथ तो देखने को नहीं मिली, लेकिन इसने कंसिस्टेंसी बरकरार रखी। 12 सितम्बर को रिलीज हुई तेजा सज्जा की यह तेलुगु फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और धीरे-धीरे ही सही, यह उनकी पिछली फिल्म 'हनुमान' के जैसी कमाई करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। खास बात यह है कि सिर्फ तेलुगु ही नहीं, हिंदी मार्केट में भी फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

मिराय : सुपर योद्धा ने दूसरे दिन कितनी कमाई की?

ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, मिराय ने दूसरे दिन लगभग 13.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। पहले दिन इस फिल्म की कमाई लगभग 13 करोड़ रुपए रही थी। इस हिसाब से देखें तो दो दिन में फिल्म का कलेक्शन तकरीबन 26.50 करोड़ रुपए हो हो गया है।

इसे भी पढ़ें : Mirai Day 1 Collection: तेजा सज्जा ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, 'मिराय' ने की 'हनुमान' से दमदार ओपनिंग!

मिराय के किस वर्जन ने कितनी कमाई की?

अभी तक आधिकारिक आंकड़े तो जारी नहीं हुए हैं। लेकिन जो एस्टीमेटेड डाटा सामने आया है, उसके अनुसार फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई जाहिरतौर पर तेलुगु वर्जन से हुई है। मिराय के तेलुगु वर्जन ने दो दिन में लगभग 21.9 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। दूसरे नं. पर हिंदी वर्जन है, जिसकी दो दिन की कमाई करीब 4.15 करोड़ रुपए हुई। वहीं, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में यह फिल्म अभी 50 लाख रुपए भी नहीं कमा पाई है। तीनों भाषाओं में फिल्म का दो दिन का कलेक्शन क्रमशः 20 लाख, 10 लाख और 10 लाख रुपए रहा है। फिल्म को मराठी और बंगाली में भी रिलीज किया गया है। लेकिन इन वर्जनों की कमाई के आंकड़े अभी तक सामने नहीं आए हैं।

तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराय' का बजट और स्टार कास्ट

रिपोर्ट्स की मानें तो 'मिराय' का निर्माण लगभग 60 करोड़ रुपए में हुआ है। कार्तीक गट्टमनेनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में तेजा सजा के अलावा रितिका नायक, जगपति बाबू, श्रिया सरन और मांचू मनोज कुमार की भी अहम् भूमिका है। इस फिल्म में एक युवा की कहानी दिखाई गई है, जो एक ताकतवर शक्ति को राजा अशोक की 9 पवित्र किताबों तक पहुंचने से रोक सकता है।