मलयालम एक्टर शाइन टॉम चाको के परिवार की कार का सलेम के पास एक्सीडेंट, पिता की मौत। शाइन और भाई धर्मपुरी अस्पताल में भर्ती।

पॉपुलर मलयालम एक्टर शाइन टॉम चाको का तमिलनाडु के सलेम के पास एक्सीडेंट हो गया है। इस कार में शाइन के साथ उनकी मां, पिता और भाई थे। इस हादसे में उनके पिता सी.पी. चाको की मौत हो गई। वहीं शाइन टॉम चाको और उनके भाई को धर्मपुरी सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

कैसे हुआ यह एक्सीडेंट?

मनोरमा ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, परिवार कथित तौर पर रात 10 बजे एर्नाकुलम से बेंगलुरु जा रहा था, तब सलेम के पास सुबह 6 बजे उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। शाइन और उनकी फैमिली मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए सलेम जा रहे थे। उस दौरान एक लॉरी अपनी लेन से भटक गई और उनकी कार से टकरा गई। शाइन के पिता, जो अपनी पत्नी के साथ बीच वाली सीट में बैठे थे, गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में हॉस्पिटल में उनकी मृत्यु हो गई। दुर्घटना के दौरान पीछे की सीट पर सो रहे शाइन के दाहिने हाथ में चोट लगी। ऐसे में डॉक्टर्स का कहना है कि उनकी सर्जरी भी हो सकती है। वहीं उनकी मां, भाई और ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं।

Scroll to load tweet…

 

कौन हैं शाइन टॉम चाको

बता दें शाइन टॉम चाको मलयालम इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं। वो जिगरठंडा और वन्स अपॉन अ टाइम इन कोच्चि जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इसके साथ-साथ वो वेल्लेपम और गुड बैड अग्ली जैसे फिल्मों से भी इंडस्ट्री में छा गए थे। वहीं मलयालम फिल्मों की एक्ट्रेस विंसी अलोशियस ने कुछ महीने पहले शाइन पर सेट पर ड्रग्स के नशे में चूर होकर छेड़छाड़ करने का आरोप भी लगाया था।