सार
L2 Empuraan box office collection: UAE और ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर Mohanlal की L2: Empuraan ने ₹2,500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। जानिए कैसे विवादों के बावजूद यह फिल्म बनी रिकॉर्ड ब्रेकर।
L2 Empuraan box office collection: राजनीति, अपराध और ग्लोबल सत्ता—जब ये तीनों परदे पर एक साथ उतरते हैं तो स्क्रीन पर इतिहास लिखा जाता है। और यही इतिहास रचा है मोहनलाल की धमाकेदार राजनीतिक थ्रिलर L2: Empuraan ने। यूएई (UAE) में इस मलयालम फिल्म ने 78 करोड़ रुपये ($9.36 मिलियन) की कमाई कर सभी को चौंका दिया है। लोकल डिस्ट्रीब्यूटर्स के अनुसार, यह आंकड़ा मलयालम सिनेमा के लिए अभूतपूर्व है।
दुनिया भर में 2,500 करोड़ रुपये का बिज़नेस
पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने ग्लोबली 2,500 करोड़ रुपये का कलेक्शन पार कर लिया है। भारत में घरेलू कलेक्शन ही 1,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है, वहीं सिर्फ उत्तरी अमेरिका में शुरुआती कुछ दिनों में $1.27 मिलियन से ज्यादा की कमाई हो चुकी है।
विवादों के बीच भी दर्शकों का भरोसा अडिग
फिल्म की प्रोडक्शन टीम पर ईडी (Enforcement Directorate) द्वारा कथित आर्थिक गड़बड़ियों को लेकर जांच चल रही है। लेकिन इन विवादों का फिल्म की लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ा। उल्टा, यह फिल्म दर्शकों के लिए एक भावनात्मक और सिनेमाई अनुभव बन चुकी है।
Lucifer का शक्तिशाली उत्तराधिकारी
L2: Empuraan, 2019 की ब्लॉकबस्टर Lucifer का सीक्वल है। कहानी एक बार फिर घूमती है स्टीफन नेडुमपल्ली उर्फ खुरैशी अब्राहम के इर्द-गिर्द। एक ऐसा किरदार जो राजनीतिक मुखौटे के पीछे दुनिया की सबसे ताकतवर क्राइम सिंडिकेट का चेहरा है। इस बार कहानी उसे फिर से केरल की राजनीति में उतरते हुए दिखाती है, जहां उसे नये दुश्मनों, जटिल रिश्तों और सत्ता की नई चालों का सामना करना है।