एंटरटेनमेंट डेस्क. Jailer Trailer TWITTER review: तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 'जेलर' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद लोगों को इसके धुआंधार एक्शन और जबरदस्त डायलॉग्स खूब पसंद आ रहे हैं। इस ट्रेलर में एक्शन, ड्रामा, इमोशन, इमोशनल बैकग्राउंड, सस्पेंस और थ्रिल का मिक्शर है। इस फिल्म में रजनीकांत टाइगर मुथुवेल पांडियन नाम के जेलर का किरदार निभाते दिख रहे हैं, जो परिवार के लिए विनम्र और सिंपल है। लेकिन दुश्मनों के लिए किसी खूंखार टाइगर से कम नहीं हैं। अब इस ट्रेलर को देखने के बाद रजनीकांत ने फैंस और नेटिजन्स के दिलों को चुरा लिया है।

'जेलर' में जैकी श्रॉफ भी आएंगे नजर

इस ट्रेलर में जितना जबरदस्त रजनीकांत का स्वैग लगा है। उतने ही खतरनाक बॉलीवुड स्टार जैकी श्रॉफ लगे हैं, जो फिल्म में मेन विलेन के रोल में हैं। नेल्सन द्वारा निर्देशित जेलर में रजनीकांत, तमन्ना भाटिया, जैकी श्रॉफ और मोहनलाल लीड रोल में हैं। अब इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस इस पर जबर्दस्त रिएक्शन दे रहे हैं। आइए देखते हैं इन सोशल मीडिया रिएक्शन्स को..

Scroll to load tweet…

 

एक फैन ने कहा, ‘यार रजनीकांत अपनी 40 के दशक की दुनिया में वापस लौट रहे हैं। यह फिल्म पक्का ब्लॉकबस्टर साबित होगी और इसमें कोई शक नहीं है।’

Scroll to load tweet…

दूसरे ने लिखा, ‘वाह! यह नेल्सन के लिए एक ठोस वापसी की तरह दिखता है। इस फिल्म में भावनाएं हैं। एक उचित सुपरस्टार फॉर्मूला।’

Scroll to load tweet…

 

और पढ़ें..

मां बनने वाली हैं कपिल शर्मा शो की 'लॉटरी', इस अंदाज में फैंस के साथ शेयर की गुड न्यूज