- Home
- Entertainment
- South Cinema
- Keerthy Suresh की 10 सबसे कमाऊ फिल्में, 4 ने प्री-रिलीज से कमाए थे 450Cr से ज्यादा
Keerthy Suresh की 10 सबसे कमाऊ फिल्में, 4 ने प्री-रिलीज से कमाए थे 450Cr से ज्यादा
साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश 33 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 17 अक्टूबर 1992 को चेन्नई में हुआ था। कीर्ति ने महज 8 साल की उम्र में ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था। वे अभी तक कई फिल्मों का हिस्सा रही। आइए, जानते हैं उनकी सबसे कमाऊ फिल्मों के बारे में...

फिल्म सरकार
साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश की सबसे कमाऊ फिल्म सरकार है। डायरेक्टर एआर मुरुगदास की मूवी में थलापित विजय और वरलक्ष्मी सरथकुमार लीड रोल में थे। 120 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 253 करोड़ कमाए थे। फिल्म ने प्री रिलीज से 135 करोड़ कमाए थे।
फिल्म सरकारु वारी पाटा
कीर्ति सुरेश की डायरेक्टर परशुराम की फिल्म सरकारु वारी पाटा ने बॉक्स ऑफिस पर 190 करोड़ कमाए थे। फिल्म का बजट 125 करोड़ था। महेश बाबू के साथ वाली इस फिल्म ने प्री रिलीज से 120 करोड़ की कमाई की थी।
ये भी पढ़ें... Baahubali: The Epic सेंसर बोर्ड से पास, जानिए कितनी लंबी होगी यह फिल्म?
फिल्म अन्नाथे
डायरेक्टर शिवा की फिल्म अन्नाथे में कीर्ति सुरेश के साथ रजनीकांत और नयनतारा लीड रोल में थे। 110 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 171 करोड़ कमाए थे। फिल्म ने प्री रिलीज से 100 करोड़ का बिजनेस किया था।
फिल्म दासरा
कीर्ति सुरेश की फिल्म दासरा के डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला थे। नानी के साथ वाली इस फिल्म ने 115 करोड़ कमाए थे। मूवी का बजट 65 करोड़ था। इसने प्री रिलीज से 48 करोड़ कमाए थे।
फिल्म भैरवा
कीर्ति सुरेश और थलापति विजय की फिल्म भैरवा के डायरेक्टर भारतन थे। 65 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 112 करोड़ का कारोबार किया था। फिल्म ने प्री रिलीज से 68 करोड़ कमाए थे।
फिल्म थाना सेरंधा कूट्टम
कीर्ति सुरेश की छठी सबसे कमाऊ फिल्म थाना सेरंधा कूट्टम है। 55 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 95.4 करोड़ की कमाई की थी। सूर्या के साथ वाली इस फिल्म ने प्री रिलीज से 60 करोड़ का बिजनेस किया था।
फिल्म अग्न्याथवासी
कीर्ति सुरेश की फिल्म अग्न्याथवासी में पवन कल्याण लीड रोल में थे। डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास की इस फिल्म का बजट 100 करोड़ था। मूवी ने 94 करोड़ कमाए थे। इसने प्री रिलीज से 120 करोड़ कमाए थे।
फिल्म महानति
कीर्ति सुरेश की 8वीं सबसे कमाऊ फिल्म महानति है। दुलकर सलमान के साथ वाली इस फिल्म का 25 करोड़ था और इसने 84 करोड़ कमाए थे। फिल्म ने प्री रिलीज से 20 करोड़ का बिजनेस किया था। इसके डायरेक्ट नाग अश्विन थे।
फिल्म रेमो
कीर्ति सुरेश, शिवकार्तिकेयन और एंसन पॉल की फिल्म रेमो को बक्कियाराज कन्नन ने डायरेक्ट किया था। 35 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 76 करोड़ कमाए थे। मूवा की प्री रिलीज बिजनेस 34 करोड़ रहा था।
फिल्म नेनू लोकल
25 करोड़ के बजट वाली कीर्ति सुरेश की फिल्म नेनू लोकल में नानी लीड हीरो थे। डायरेक्टर त्रिनाधा राव नक्कीना की फिल्म ने 60 करोड़ कमाए थे। इसका प्री रिलीज बिजनेस 20 करोड़ रहा था
ये भी पढ़ें... Kantara Chapter 1 बॉक्स ऑफिस के बाद आ रही OTT पर धाक जमाने, जानें कब-कहां देखें