Kantara Chapter 1 ने वर्ल्डवाइड ₹700 करोड़ से ज्यादा कमाई की। अपनी फिल्म की सफलता का जश्न मना रहे ऋषभ शेट्टी ने एक बातचीत के दौरान अपने असली नाम का खुलासा किया है , जिसे पिता की ज्योतिषीय सलाह के बाद बदला गया था।
Kantara ने ऋषभ शेट्टी को कन्नड़ सिनेमा से निकालकर पैन इंडिया स्टार बना दिया है। अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट 'कांतारा चैप्टर 1' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फिल्म वर्ल्डवाइड 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस बीच फिल्म के एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने अपने असली नाम का खुलासा किया है। दरअसल, ऋषभ हाल ही में 'द राइट एंगल सीजन 2' में बतौर मेहमान पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने ना केवल यह बताया कि उनका असली नाम कुछ और है, बल्कि इसे बदलने के पीछे की वजह भी उजागर की। उनकी मानें तो उनके एस्ट्रोलॉजर पिता ने उनके खुशकिस्मती और सफलता के मद्देनज़र उनका नाम बदल दिया था।
क्या है ऋषभ शेट्टी का असली नाम?
ऋषभ शेट्टी ने बताया कि उनका असली नाम प्रशांत है, जिसे उन्होंने सालों पहले पिता की सलाह के बाद बदल दिया। वे कहते हैं, "मेरा असली नाम प्रशांत है। काम में बेहतरी की संभावनाओं को देखते हुए मेरे पिता ने मुझे इसे बदलकर अपना नाम ऋषभ रखने की सलाह दी।" 'कांतारा' स्टार ने यह खुलासा भी किया कि उनके लिए प्रशांत और ऋषभ दोनों ही नाम उनके पिता ने चुने थे।
यह भी पढ़ें : Kantara Chapter 1 ने 'बाहुबली' , ग़दर 2' को छोड़ा पीछे, वर्ल्डवाइड 700 करोड़ के पार हुई कमाई
फिल्मों में आने से पहले क्या करते थे ऋषभ शेट्टी?
42 साल के ऋषभ शेट्टी का जन्म कर्नाटक के केराडी में हुआ था। वे 2012 से फिल्मों में काम कर रहे हैं। लेकिन इससे पहले उन्होंने गुजारे के लिए कई छोटे-मोटे काम किए हैं। वे कभी पानी की कैन बेचते दिखाई दिए तो कभी उन्होंने रियल एस्टेट में काम किया। एक होटल में भी वे कर्मचारी रहे हैं। इसी दौरान वे फिल्मों में छोटे-छोटे रोल भी ट्राय करते थे। 2012 में बतौर एक्टर उनकी पहली फिल्म 'तुगलक' रिलीज हुई थी, जिसमें वे विलेन बने थे। बाद में वे 'रिकी', 'बेल बॉटम', 'कथा संगम', 'मिशन इम्पॉसिबल' और 'कांतारा' जैसी फिल्मों में नज़र आए। 'रिकी', 'किरिक पार्टी' और 'कांतारा' जैसी फिल्मों के वे डायरेक्टर भी रहे। उनकी एक्टर और डायरेक्टर के तौर पर नई फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' भारत में 493 करोड़ रुपए का नेट और वर्ल्डवाइड 714 करोड़ रुपए से ज़्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है। ऋषभ शेट्टी की आने वाली फिल्मों में कन्नड़ की ‘कांतारा चैप्टर 2’, तेलुगु की ‘जय हनुमान’ और हिंदी की ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’ शामिल हैं।
