Junior NTR Upcoming Film: वॉर 2 के बाद जूनियर एनटीआर की 2 अपकमिंग फिल्मों को लेकर बड़ा अपडटे सामने आया है। बताया जा रहा है कि वे अब अपना फोकस इन दोनों फिल्मों पर रखेंगे और जल्दी ही दोनों की शूटिंग शुरू करेंगे। फिलहाल शूटिंग डेट रिवील नहीं की गई है।
Junior NTR Upcoming Films Update: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने यशराज की स्पाई यूनिवर्स फिल्म वॉर 2 से बॉलीवुड में एंट्री की। फिल्म ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका तो किया, लेकिन जल्दी ही इसकी कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली। इसी बीच खबर आई थी कि एनटीआर ने यशराज के साथ एक और मल्टीस्टारर फिल्म साइन की है और वे अपकमिंग साउथ फिल्म पर काम नहीं करेंगे। हालांकि, ताजा जानकारी की मानें तो ऐसे कुछ नहीं है। बताया जा रहा है कि वे अब अपनी 2 अपकमिंग साउथ मूवीज पर काम शुरू करने की तैयारी में हैं।
किन फिल्मों में नजर आएंगे जूनियर एनटीआर
रिपोर्ट्स की मानें तो वॉर 2 के बाद जूनियर एनटीआर अपनी दो साउथ फिल्मों की शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि वे डायरेक्टर प्रशांत नील के साथ फिल्म ड्रैगन कर रहे हैं। ड्रैगन फिल्म का टेंटेविट टाइटल है। वहीं, 2024 में आई फिल्म देवरा के दूसरे पार्ट पर भी वे फोकस करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो दोनों ही फिल्मों की टीमों ने शूटिंग की तैयारियां शुरू कर दी है। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि शूटिंग कब शुरू होगी।
ये भी पढ़ें... Saif Ali Khan की 8 सबसे कमाऊ फिल्में, लिस्ट में जो टॉप पर वो सबसे बड़ी डिजास्टर
फिल्म वॉर 2 का बॉक्स ऑफिस पर हाल
14 अगस्त को आई डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म वॉर 2 की रिलीज को 12 दिन हो गए हैं। मूवी ने ओपनिंग डे पर 52 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन इसने 57.85 कोरड़ की कमाई की। तीसरे दिन इसका कलेक्शन 33.25 करोड़ रहा। फिल्म ने पहले वीकेंड 204.25 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म के 12वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो इसने 2.15 करोड़ कमाए। अभी तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसका नेट कलेक्शन 224.5 करोड़ हो गया है। वहीं, ग्रॉस कलेक्शन 268.25 करोड़ पहुंच गया है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 343.75 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, आशुतोष रामा लीड रोल में है। मूवी का बजट 400 करोड़ है। ये यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है। इसके पहले आईं एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, जवान, वॉर और टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर चुकी हैं।