- Home
- Entertainment
- South Cinema
- War 2 बनी Jr NTR की तीसरी सबसे कमाऊ मूवी, TOP 6 में कौन नंबर 1-कितनी है कमाई
War 2 बनी Jr NTR की तीसरी सबसे कमाऊ मूवी, TOP 6 में कौन नंबर 1-कितनी है कमाई
Jr NTR Highest Grossing Movies: जूनियर एनटीआर बॉलीवुड डेब्यू फिल्म वॉर 2 से छा गए हैं। हर तरफ उनकी मूवी के चर्चे हो रहे हैं और ये जमकर कमा रही है। ये वर्ल्डवाइड उनकी तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। आइए, उनकी 6 कमाऊ फिल्मों की लिस्ट देखते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

जूनियर एनटीआर की फिल्म नन्नाकु प्रेमथो
2016 में आई जूनियर एनटीआर की नन्नाकु प्रेमथो के डायरेक्टर सुकुमार थे। इसमें उनके साथ जगपति बाबू, राजेंद्र प्रसाद और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में थे। श्री वेंकटेश्वर सिने चित्रा, भोगावल्ली बापीनेदु और रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म का बजट 50 करोड़ था और इसने 132 करोड़ कमाए थे। ये एनटीआर की छठी सबसे कमाऊ फिल्म है।
जूनियर एनटीआर की की फिल्म जनता गैराज
2016 में आई जूनियर एनटीआर की फिल्म जनता गैराज ने रिलीज के साथ धमाका किया था। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। डायरेक्टर कोराताला शिवा ने फिल्म को मैथ्री मूवी मेकर्स के साथ मिलकर बनाया था। इसमें मोहनलाल, उन्नी मुकुंदन, सामंथा रुथ प्रभु और नित्या मेनन लीडज रोल में थे। 50 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 150 करोड़ कमाए थे।
जूनियर एनटीआर की फिल्म जय लव कुश
जय लव कुश 2017 की एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे कोना वेंकट ने लिखा और केएस रवींद्र ने निर्देशित किया था। जूनियर एनटीआर की ये पहली ऐसी फिल्म है, जिसमें वे ट्रिपल रोल में नजर आए थे। इसमें उनके साथ राशि खन्ना, निवेथा थॉमस, रोनित रॉय, पोसानी कृष्ण मुरली, प्रदीप रावत, पवित्रा लोकेश और नासर थे। 45 करोड़ के बजट वाली इस मूवी ने 175 करोड़ का बिजनेस किया था।
जूनियर एनटीआर की फिल्म अरविंद समिथा वीरा राघव
फिल्म अरविंद समिथा वीरा राघव 2018 में रिलीज हुई थी। इस एक्शन ड्रामा मूवी को त्रिविक्रम श्रीनिवास ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में जगपति बाबू, नवीन चंद्र, ईशा रेब्बा और पूजा हेगड़े थे। 60 करोड़ के बजट वाली इस मूवी ने 190 करोड़ का कारोबार किया था। बता दें कि ये एनटीआर की चौथी सबसे कमाऊ फिल्म है।
जूनियर एनटीआर की वॉर 2
हाल ही में रिलीज हुई जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचा रही है। डायरेक्टर अयान मुखर्जी की इस फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा है और इसे यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की इस मूवी का बजट 400 करोड़ है और इसने अभी तक वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। ये एनटीआर की तीसरा सबसे कमाऊ फिल्म है।
जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा
2024 में आई जूनियर एनटीआर की एक्शन थ्रिलर फिल्म देवरा ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर किया। डायरेक्टर कोराताला शिवा की मूवी में सैफ अली खान, जान्हवी कपूर, प्रकाश राज, श्रीकांत और शाइन टॉम चाको लीड रोल में थे। एनटीआर के डबल रोल वाली इस फिल्म के बजट 300 करोड़ था और इसने 428.39 करोड़ का कारोबार किया था।
जूनियर एनटीआर की फिल्म RRR
जूनियर एनटीआर के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म है आरआरआर। 2022 आई एसएस राजामौली की इस फिल्म में राम चरण, आलिया भट्ट, अजय देवगन, श्रिया सरन, समुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस थे। डीवीवी दानय्या के बैनर तले बनी इस मूवी का बजट 550 करोड़ था और इसने 1387 करोड़ कमाए थे।