Jatadhara Trailer: सुपरनैचुरल थ्रिलर 'जटाधारा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें सुधीर बाबू एक भूत शिकारी के रूप में सोनाक्षी सिन्हा की पिशाचिनी का सामना करते हैं। यह फिल्म 7 नवंबर को हिंदी और तेलुगु में रिलीज होगी।
वेंकट कल्याण की अपकमिंग सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म 'जटाधारा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सुधीर बाबू, शिल्पा शिरोडकर और सोनाक्षी सिन्हा की इस फिल्म के ट्रेलर से इसकी कहानी की एक झलक मिलती है। वहीं इस फिल्म का ट्रेलर देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
क्या है 'जटाधारा' के ट्रेलर में खास?
'जटाधार' का ट्रेलर यह संकेत देता है कि काला जादू महज एक अनुष्ठान नहीं, बल्कि एक ऐसा खतरनाक हथियार है, जो इंसानी बस से बाहर शक्तियों को आजाद कर देता है। फिल्म में सुधीर को एक ऐसे भूत-प्रेत शिकारी के रूप में दिखाया गया है जो आत्माओं और अंधविश्वासों पर यकीन नहीं करता, बल्कि उन्हें गलत साबित करता है। वहीं, शिल्पा का किरदार लालच में फंस जाता है जब उसे बताया जाता है कि उसके घर में खजाना छिपा हुआ है। इसी लालच में वो अनजाने में एक पिशाचिनी को मुक्त कर देती है, जिसका किरदार सोनाक्षी निभा रही हैं। यह पिशाचिनी एक ऐसी बलि की मांग करती है जिसे समझना आसान नहीं। अब सुधीर को समय रहते उस राक्षसी ताकत का सामना करना होगा और अपने विश्वास को फिर से पाना होगा।
ये भी पढ़ें..
'दे दे प्यार दे 2' से पहले वीकेंड पर लें अजय देवगन की इन 5 रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों के मजे
OTT पर कब और कहां देख सकते हैं टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4'? जानें पूरी डिटेल
कब रिलीज होगी 'जटाधारा' ?
महेश बाबू ने सोशल मीडिया पर 'जटाधारा' का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'ये रहा जटाधारा का ट्रेलर, पूरी टीम को शानदार सफलता के लिए मेरी शुभकामनाएं।' नम्रता ने भी ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'जटाधारा ट्रेलर के सीन बहुत पसंद आए, सब कुछ बहुत परफेक्ट लग रहा है। आपको एक नए किरदार में देखकर बहुत खुशी हुई सुधीर और शिल्पा।' आपको बता दें जी स्टूडियोज और प्रेरणा अरोड़ा द्वारा की फिल्म 'जटाधारा' को उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रेरणा अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा ने प्रोड्यूस किया है। वहीं अक्षय केजरीवाल और कुसुम अरोड़ा ने इसे को-प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में हिंदी और तेलुगु में रिलीज होगी।
