एंटरटेनमेंट डेस्क. सामने आ रही खबरों की मानें तो साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की अपकमिंग फिल्म को टाइटल मिल गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर कोराताला शिवा की फिल्म का टाइटल देवरा (Devara) होगा। वैसे, आपको बता दें कि इस फिल्म के टाइटल की ऑफिशियल घोषणा जूनियर एनटीआर के बर्थडे पर यानी 20 मई की जाएगी। आपको बता दें कि इस फिल्म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी लीड रोल में है। कहा जा रहा है कि फिल्म वह निगेटिव किरदार निभाएंगी। वहीं, जाह्नवी कपूर इस फिल्म से साउछ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म के निर्माता फिलहाल इसके प्रमोशनल कंटेंट जैसे लोगो, पोस्टर और टीजर पर काम कर रहे हैं और इसकी पहली झलक जल्द ही घोषित की जाएगी।

जूनियर एनटीआर की हाई एक्शन ड्रामा फिल्म

जूनियर एनटीआर इस फिल्म को हाई एक्शन ड्रामा फिल्म बताया जा रहा है, जो इमोशनल कंटेंट से भरी पड़ी है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बैकड्रॉप एक आइलैंड है। फिल्म में बड़े वीएफएक्स शॉट्स होंगे और इसमें लार्जर दैन लाइफ सीक्वेंस होंगे। कहा जा रहा है कि फिलहाल निर्माता जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान के साथ एक दिलचस्प एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे हैं। यह भी कहा जाता है कि सैफ फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ भिड़ंते नजर आएंगे।

डबल रोल में होंगे जूनियर एनटीआर

कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि जूनियर एनटीआर फिल्म में मछुआरा कम्युनिटी से आने वाले शख्स का किरदरा निभाएंगे। इस फिल्म में वह पिता और पुत्र दोनों का रोल प्ले करेंगे। इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे दोनों डकैतों और माफिया के खिलाफ लड़ते हैं। फिल्म का कैमरा रत्नवेलु द्वारा क्रैंक किया जा रहा है, जबकि हॉलीवुड एक्शन कोरियोग्राफर केनी बेट्स फिल्म में एक्शन सीक्वेंस डिजाइन कर रहे है। युगांधर तम्मारेड्डी फिल्म के वीएफएक्स को संभाल रहे हैं। फिल्म को 5 अप्रैल 2024 को देशभर में रिलीज किया जाएगा।

 

 

ये भी पढ़ें...

तारक मेहता के जेठालाल से सीखे बिना जिम जाए वजन कम करने का फंडा

Cannes में ईशा गुप्ता-मानुषी छिल्लर की बोल्डनेस का तड़का, 10 PHOTOS

Cannes में छाया सारा अली खान का देसी लुक, 10 PHOTOS में देखें खूबसूरती