बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स से भी ज्यादा फीस लेते हैं ये डायरेक्टर! जानिए, कौन है ये सबसे महंगा डायरेक्टर और क्यों लेते हैं इतनी बड़ी रकम?

आपने अक्सर फिल्मों में हीरो की सबसे ज्यादा फीस के बारे में सुना होगा। हीरो-हीरोइन की फीस अक्सर चर्चा का विषय बनती रहती है। लेकिन डायरेक्टर की फीस पर कम ही बात होती है। अब हम आपको भारत के सबसे महंगे डायरेक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं। ये डायरेक्टर अपनी हर फिल्म के लिए लगभग 200 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। ये फीस बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान से भी ज्यादा है। और ये कोई बॉलीवुड के करण जौहर, रोहित शेट्टी या राजकुमार हिरानी नहीं हैं। तो चलिए जानते हैं कौन हैं ये...

जब कोई नई फिल्म आती है तो पोस्टर पर स्टार्स ही नजर आते हैं। फिल्म के हीरो और हीरोइन खूब दिखाई देते हैं। वो भीड़ को सिनेमाघरों तक खींचने में अहम भूमिका निभाते हैं। इसीलिए उन्हें सबसे ज्यादा फीस दी जाती है। लेकिन क्या आपको पता है कुछ डायरेक्टर ऐसे भी हैं जो हीरो की पॉपुलैरिटी को टक्कर देते हैं? जी हां, ये न सिर्फ पॉपुलैरिटी में, बल्कि फीस के मामले में भी कुछ सुपरस्टार्स को टक्कर देते हैं। इनकी फोटो भी लोगों को आकर्षित करती है। ऐसे ही एक डायरेक्टर हैं साउथ के मशहूर डायरेक्टर एस.एस. राजामौली।

जी हां, तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर एस.एस. राजामौली इस समय भारत के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले फिल्म डायरेक्टर हैं। IMDb के मुताबिक, राजामौली अपनी हर फिल्म के लिए करीब 200 करोड़ रुपये फीस लेते हैं। फिल्म इंडस्ट्री के जानकारों के मुताबिक, इसमें उनकी एडवांस फीस, प्रॉफिट शेयरिंग और राइट्स सेल से मिलने वाला बोनस भी शामिल है। फिल्म जितनी ज्यादा कमाती है, उनका हिस्सा उतना ही बढ़ता जाता है। उन्होंने अपनी सुपरहिट पैन इंडिया फिल्म RRR से करीब 200 करोड़ रुपये कमाए थे। अपनी फिल्म बाहुबली की सफलता के बाद उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली, जिससे वो इतनी बड़ी रकम चार्ज करने में कामयाब रहे। 200 करोड़ की ये फीस उन्हें देश के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फिल्म कलाकारों में से एक बनाती है। बॉलीवुड के शाहरुख खान और सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स भी अपनी हर फिल्म के लिए 150 से 180 करोड़ रुपये ही चार्ज करते हैं, जो राजामौली की कमाई के मुकाबले कम है।

राजामौली इतने महंगे क्यों हैं?
राजामौली द्वारा निर्देशित राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म RRR का प्रचार उत्तर भारत में बाहुबली के डायरेक्टर राजामौली की फिल्म के तौर पर किया गया, जबकि फिल्म में दो बड़े स्टार थे। बाहुबली की सफलता ने उन्हें पैन इंडिया डायरेक्टर बना दिया। उनकी बाहुबली 2 ने सिर्फ हिंदी में 510 करोड़ रुपये कमाए थे। 2023 में पठान के आने तक ये फिल्म छह साल तक हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही। इसी तरह, RRR ने भी हिंदी में 270 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। यही वजह है कि राजामौली मार्केट में इतने महंगे हैं।

सबसे ज्यादा फीस लेने वाले दूसरे डायरेक्टर
फिल्म इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक, राजामौली जितनी फीस लेते हैं, उतनी कोई और डायरेक्टर नहीं लेता। साउथ के संदीप रेड्डी वांगा और प्रशांत नील जैसे बड़े डायरेक्टर हर फिल्म के लिए करीब 90 करोड़ रुपये लेते हैं। राजकुमार हिरानी जैसे डायरेक्टर 80 करोड़ रुपये लेते हैं। इसके बाद सुकुमार, संजय लीला भंसाली, लोकेश कनकराज और सिद्धार्थ आनंद का नंबर आता है। ये सभी हर फिल्म के लिए 40 करोड़ से ज्यादा फीस लेते हैं। करण जौहर और रोहित शेट्टी जैसे फिल्ममेकर अक्सर अपनी फिल्में खुद प्रोड्यूस करते हैं। इसलिए वो अपनी फीस का कहीं जिक्र नहीं करते।