- Home
- Entertainment
- South Cinema
- कमल हासन-त्रिशा कृष्णन तक, जानें Thug Life के लिए STARS ने वसूली कितनी Fees
कमल हासन-त्रिशा कृष्णन तक, जानें Thug Life के लिए STARS ने वसूली कितनी Fees
त्रिशा, सिंबू, जोजू और अभिरामी को फिल्म 'ठग लाइफ' में कितनी फीस मिल रही है। वहीं कमल हासन कितनी मोटी रकम वसूल रहे हैं। जानिए सितारों की पूरी कमाई..
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
15
)
Image Credit : Social Media
त्रिशा कृष्णन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, त्रिशा कृष्णन ने फिल्म ठग लाइफ में इंद्राणी की भूमिका निभाई है, इसके लिए उन्होंने 12 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।
25
Image Credit : Social Media
सिलंबरासन
वहीं फिल्म ठग लाइफ में अमरन की भूमिका निभाने वाले सिलंबरासन को 40 करोड़ रुपए मिले।
35
Image Credit : Social Media
जोजू जॉर्ज
जोजू जॉर्ज ने फिल्म के मेकर्स से जोजू जॉर्ज में 1 करोड़ रुपए फीस चार्ज की है।
45
Image Credit : Social Media
अभिरामी
फिल्म द ठग लाइफ में रंगनायकी की भूमिका निभाने वाले अभिरामी को 50 लाख रुपए मिले हैं।
55
Image Credit : Social Media
कमल हासन
अभिनेता कमल हासन और निर्देशक मणिरत्नम ने फिल्म द ठग लाइफ को मिलकर प्रोड्यूस किया है। ऐसे में कमल हासन फिल्म के पूरे प्रॉफिट को शेयर करेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें फिल्म के लिए अलग से कोई पेचेक नहीं मिला है।