Kuberaa Day 5 Collection: धनुष और रश्मिका मंदाना की फिल्म कुबेरा की रिलीज 5 दिन हो गए है और अब फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। इसी बीच फिल्म की 5वें दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आया है।
Film Kuberaa Day 5 Collection: साउथ सुपरस्टार धनुष और रश्मिका मंदाना की फिल्म कुबेरा (Film Kuberaa) ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन परफॉर्म किया। रिलीज के साथ ही फिल्म ने शानदार कमाई करना शुरू कर दिया था। फिल्म को अच्छे रिव्यू भी मिले। हालांकि, इन सबसे बावजूद फिल्म को वीकडेज में खास फायदा नहीं मिल रहा है और फिल्म की कमाई में अब काफी गिरावट देखने को मिल रही है। इसी बीच फिल्म के 5वें दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है, जो काफी चौंकने वाला है। आपको बता दें कि डायरेक्टर शेखर कम्मुला की ये एक एक्शन क्राइम ड्रामा मूवी है।
फिल्म कुबेरा का कलेक्शन
फिल्म कुबेरा 20 जून को आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर के साथ रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्में शानदार कमाई कर रही थी। हालांकि, कुबेरा की कमाई का ग्राफ अब नीचे आता जा रहा है। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो कुबेरा ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन 5.50 करोड़ का कलेक्शन किया। बता दें कि सोमवार के मुकाबले मंगलवार को फिल्म की कमाई में गिरावट रही। सोमवार को फिल्म ने 6.8 करोड़ का कलेक्शन किया था। बता दें कि कुबेरा ने रिलीज के पहले दिन 14.75 करोड़ से खाता खोला था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 16.5 करोड़ की तगड़ी कमाई की थी। तीसरे दिन भी फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिला और इसने 17.35 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, सोमवार से कमाई का ग्राफ गिरना शुरू हो गया। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 60.90 करोड़ का कारोबार कर लिया है। इस हिसाब से फिल्म ने अपने बजट की आधी लागत तो वसूल ली है। बता दें कि फिल्म का बजट 120 करोड़ है।
फिल्म कुबेरा के बारे में
फिल्म कुबेरा का बारे में बात करें तो इसके डायरेक्टर शेखर कम्मुला है। ये एक क्राइम ड्रामा फिल्म है। फिल्म की कहानी देवा नाम के एक भिखारी की है, जिसकी रोल धनुष ने निभाया है। देवी की जिंदगी में पूर्व सीबीआई अधिकारी दीपक (नागार्जुन), भ्रष्ट सीईओ नीरज (जिम सर्भ) और समीरा (रश्मिका मंदाना) की एंट्री बहुत ही नाटकिय तरीके से होती है। पहले तो देवा इनके जाल में फंस जाता है और फिर खुद तगड़ा गेम प्लान कर सबपर भारी पड़ जाता है। बता दें कि फिल्म का निर्माण श्री वेंकटेश्वर सिनेमा एलएलपी और एमिगोस क्रिएशंस द्वारा किया गया है। इस फिल्म को तमिल और तेलुगु में एक साथ शूट किया गया था। फिल्म को हिंदी के साथ मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज की गई है।