- Home
- Entertainment
- South Cinema
- साउथ फिल्मों के 10 धन कुबेर, 2 की दौलत में बन जाए 500 करोड़ के बजट वाली 10 फिल्में
साउथ फिल्मों के 10 धन कुबेर, 2 की दौलत में बन जाए 500 करोड़ के बजट वाली 10 फिल्में
दीवाली की रौनक हर तरफ हैं। आज 18 अक्टूबर को धनतेरस मनाई जा रही हैं। इस मौके पर आपको साउथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े उन स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सबसे अमीर है। इनमें 2 स्टार्स की दौलत में तो 500 करोड़ के बजट वाली 10 फिल्में बन सकती हैं।

नागार्जुन की संपत्ति
साउथ फिल्म स्टार्स में सबसे अमीर एक्टर नागार्जुन हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वे 3010 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। इसी साल आई फिल्म कुली में वे नजर आए थे।
चिरंजीवी के पास कितनी दौलत
साउथ इंडस्ट्री के सबसे अमीर स्टार्स में दूसरे नंबर पर चिरंजीवी हैं। खबरों की मानें तो उनके पास 1650 करोड़ की संपत्ति है। वे फिल्मों में अभी भी एक्टिव हैं।
ये भी पढ़ें... Keerthy Suresh की 10 सबसे कमाऊ फिल्में, 4 ने प्री-रिलीज से कमाए थे 450Cr से ज्यादा
राम चरण के पास कितनी संपत्ति
सुपरस्टार राम चरण भी सबसे अमीर स्टार्स की लिस्ट में शामिल है। उनके पास 1370 करोड़ की संपत्ति है। बता दें कि उनकी आने वाली फिल्म पेडी है, जिसकी वे शूटिंग कर रहे हैं।
जूनियर एनटीआर की संपत्ति
जूनियर एनटीआर भी करोड़ों की संपत्ति की मालिक हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वे 571 करोड़ के मालिक हैं। एनटीआर फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म ड्रैगन की शूटिंग कर रहे हैं।
कितनी है अल्लू अर्जुन की संपत्ति
अल्लू अर्जुन की संपत्ति की बात करें तो उनके पास 460 करोड़ की संपत्ति है। वे अपनी अपकमिंग फिल्म AA22xA6 पर काम कर रहे हैं। इसमें वे 4 रोल में नजर आएंगे।
कमल हासन की संपत्ति
कमल हासन भी साउथ के अमीरों की लिस्ट में शामिल हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास 450 करोड़ की संपत्ति है। कमल भी आने वाली फिल्मों पर काम कर रहे हैं।
थलापति विजय की संपत्ति
थलापति विजय भी साउथ स्टार्स की अमीरों की लिस्ट में हैं। खबरों की मानें तो वे 450 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। विजय अपनी अपकमिंग फिल्म जन नायगन की शूटिंग में बिजी है।
कितनी है रजनीकांत की संपत्ति
रजनीकांत की संपत्ति की बात करें तो उनके पास 430 करोड़ की संपत्ति हैं। बता दें कि इस साल आई उनकी फिल्म कुली ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया था।
महेश बाबू के पास कितनी दौलत
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू अमीर की लिस्ट में 9वें पर हैं। उनके पास 273 करोड़ की संपत्ति है। फिलहाल महेश डायरेक्टर राजामौली की अनटाइल फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
कितने अमीर हैं प्रभास
प्रभास भी साउथ स्टार्स के अमीरों की लिस्ट में शामिल है। हालांकि, वे लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं। उनके पास 241 करोड़ की प्रॉपर्टी है। वे फिलहाल अपनी 2-3 अपकमिंग फिल्मों पर काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें... Kantara Chapter 1 बॉक्स ऑफिस के बाद आ रही OTT पर धाक जमाने, जानें कब-कहां देखें