Vishwambhara Teaser: चिरंजीवी की फिल्म 'विश्वम्भरा' का टीजर आज 21 अगस्त को शाम 6:06 बजे रिलीज होगा। चिरंजीवी की ये मल्टी-लैंग्वेज फिल्म 2026 की गर्मियों में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें चिरंजीवी के साथ त्रिशा कृष्णन भी लीड रोल में होंगी। 

Chiranjeevi Film Vishwambhara Updates: चिरंजीवी बड़े पर्दे पर फिल्म 'विश्वम्भरा' से वापसी करने जा रहे हैं। 22 अगस्त को चिरंजीवी का जन्मदिन है और इस खास दिन से एक दिन पहले 'विश्वम्भरा' के मेकर्स इसका टीजर रिलीज करके फैंस को एक खास तोहफा देने वाले हैं। जहां फैंस बेसब्री से टीजर का इंतजार कर रहे हैं, वहीं निर्माताओं ने चिरंजीवी का एक नया वीडियो जारी किया है। वीडियो में चिरंजीवी फिल्म की रिलीज में हुई देरी का कारण, टीजर की रिलीज की तारीख और समय के बारे में बता रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि यह फिल्म सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी।

कब रिलीज होगी चिरंजीवी की फिल्म 'विश्वम्भरा'

चिरंजीवी इस वीडियो में कहते हैं कि फिल्म 'विश्वम्भरा' का टीजर आज यानी 21 अगस्त को रिलीज होगा। टीजर रिलीज का समय शाम 6:06 बजे तय किया गया है। उन्होंने कहा, 'इस फिल्म का पूरा दूसरा पार्ट VFX और ग्राफिक्स पर निर्भर है। दर्शकों को बेहतरीन क्वालिटी की फिल्म मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए निर्माताओं द्वारा किए जा रहे प्रयास ही इसकी देरी का मुख्य कारण हैं।' इसके साथ ही चिरंजीवी ने यह भी बताया कि 'विश्वम्भरा' साल 2026 की गर्मियों में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उन्होंने रिलीज की सही तारीख तो नहीं बताई, लेकिन उन्होंने पुष्टि की कि फिल्म 2026 के फर्स्ट हॉफ में रिलीज होगी। चिरंजीवी फिल्म को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हैं। उन्होंने फैंस से यह भी वादा किया है कि यह फिल्म सभी बच्चों और हर बड़े बच्चे को पसंद आएगी।

Scroll to load tweet…

 

ये भी पढ़ें..

War 2 Day 7 Collection: ऋतिक रोशन की फिल्म के 8 दिन में 200 करोड़ पक्के! अब तक की इतनी कमाई

कितनी भाषा में रिलीज होगी फिल्म 'विश्वम्भरा'

फिल्म 'विश्वम्भरा' 2026 में तेलुगु, तमिल और हिंदी में रिलीज होगी। वहीं इस फिल्म में चिरंजीवी के साथ-साथ त्रिशा कृष्णन लीड रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन वशिष्ठ मल्लिदी ने किया है। वहीं इसे क्रिएशंस ने प्रोड्यूस किया है।