- Home
- Entertainment
- South Cinema
- Baahubali 2: सबसे महंगे पड़े थे प्रभास, इन 6 Stars को मिली इतनी Fees
Baahubali 2: सबसे महंगे पड़े थे प्रभास, इन 6 Stars को मिली इतनी Fees
Baahubali 2 Star Cast Fees: डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 की रिलीज को 8 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर आपको बाहुबली के स्टारकास्ट की फीस बताने जा रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

2017 में आई एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 की रिलीज को 8 साल हो गए। फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस फोड़ दिया था। इस फिल्म को देखने का लोगों में अलग ही क्रेज देखने को मिला था।
राजामौली ने बाहुबली 2 को 250 करोड़ के बजट में तैयार किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1780.60 करोड़ का बिजनेस किया। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम करने स्टारकास्ट को कितनी फीस मिली थी आइए, जानते हैं…
1. फिल्म बाहुबली 2 में प्रभास ने अमरेंद्र बाहुबली का किरदार निभाया था। इस रोल को प्ले करने उन्हें 25 करोड़ फीस मिली थी।
2. अनुष्का शेट्टी ने फिल्म बाहुबली 2 में देवसेना का रोल प्ले किया था। उन्हें फिल्म में काम करने 5 करोड़ रुपए फीस दी गई थी।
3. राणा दग्गुबाती ने फिल्म बाहुबली 2 में भल्लादेव का किरदार निभाया था। इस रोल के लिए उन्हें 15 करोड़ रुपए फीस मिली थी।
4. तमन्ना भाटिया ने फिल्म बाहुबली 2 में अवंतिका का किरदार निभाया था। इस किरदार को निभाने के लिए उन्हें 5 करोड़ रुपए फीस दी गई थी।
5. फिल्म बाहुबली 2 में राम्या कृष्णन ने शिवगामी का रोल निभाया था। इस, रोल के लिए उन्हें 2.5 करोड़ फीस मिली थी।
6. सत्यराज ने फिल्म बाहुबली 2 में कटप्पा का शानदार किरदार निभाया था। फिल्म में काम करने उन्हें 2 करोड़ रुपए फीस दी गई थी।
आपको बता दें कि फिल्म बाहुबली 2 को डायरेक्ट करने एसएस राजामौली को 28 करोड़ रुपए फीस मिली थी।