राम चरण और कियारा आडवाणी की 'गेम चेंजर' पर मिली जुली प्रतिक्रियाएं। कुछ दर्शकों ने फिल्म को पसंद किया, तो कुछ ने इसे 2025 की सबसे खराब फिल्म बताया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म 'गेम चेंजर' 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद से ही फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म में राम चरण का डबल रोल है। उनका एक रोल नेता का है और दूसरा आईएएस ऑफिसर का। ऐसे में आइए जानते हैं कि फिल्म देखने के बाद लोग इस पर कैसे रिएक्ट कर रहे हैं।

जहां एक यूजर ने लिखा, ‘फिल्म निश्चित रूप से पहले 45 मिनट के बाद बेहतर हो जाती है और इंटरवल से पहले के आखिरी 30 मिनट बहुत अच्छे हैं, भले ही हम अनुमान लगा सकते हैं कि आगे क्या होने वाला है।’

Scroll to load tweet…

 

दूसरे यूजर ने लिखा, ‘फिल्म का पहला पार्ट काफी अच्छा है।’

Scroll to load tweet…

 

वहीं एक यूजर ने फिल्म की बुराई करते हुए कहा, ‘फिल्म गेम चेंजर साल 2025 की सबसे बेकार फिल्म है।’

Scroll to load tweet…

 

Scroll to load tweet…

 

इतनी भाषाओं में रिलीज हुई है 'गेम चेंजर'

राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म 'गेम चेंजर' का बजट करीब 500 करोड़ रुपए है। खास बात यह है कि इस फिल्म का एक गाना 75 करोड़ रुपए में बना है। इस पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी के अलावा अंजलि, समुथिरकानी, एस.जे. सूर्या, श्रीकांत, प्रकाश राज और सुनील भी नजर आएंगे। यह फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और तमिल पांच भाषाओं में रिलीज हुई है। आपको बता दें इस फिल्म के जरिए राम चरण 3 साल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। वो आखिरी बार साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म RRR में नजर आए थे।

और पढ़ें..

पलट गया पूरा गेम! जानिए 'Game Changer' देख ऑडियंस ने लिया क्या फैसला