सभी पर भारी पड़े Pushpa 2 के 5 एक्टर, ऐसे जीता दर्शकों का दिल
एंटरटेनमेंट डेस्क. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की 'पुष्पा 2' इस समय खूब कमाई कर रही है। इसने रिलीज के 3 दिनों में ही 500 करोड़ की कमाई कर ली है। ऐसे में आइए जानते हैं कि अल्लू और रश्मिका के अलावा किन सेलेब्स ने फिल्म के जरिए लोगों का दिल जीता है।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
15

Image Credit : Social Media
फहाद फासिल
फहाद फासिल ने फिल्म में एसपी भंवर सिंह शेखावत का रोल निभाया था। विलेन के रोल में उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
25
Image Credit : Social Media
जगदीश प्रताप
एक्टर जगदीश प्रताप ने पुष्पा 2 में केशव 'मोंडेलू' की भूमिका निभाई है। फिल्म में वो पुष्पा के खास दोस्त के रूप में नजर आए हैं।
35
Image Credit : Social Media
अनुसूया
तेलुगू एक्ट्रेस अनुसूया ने फिल्म में मंगलम श्रिनू की बीवी दक्षायनी की भूमिका निभाई है। लोगों को उनका किरदार खूब पसंद आया था।
45
Image Credit : Social Media
सुनील सुकुमार
एक्टर सुनील सुकुमार ने भी अपनी बेहतरीन एक्टिंग से पुष्पा 2 के फैंस का दिल जीत लिया है। वो मंगलम श्रिनु के रोल में नजर आए हैं।
55
Image Credit : Social Media
जगपति बाबू
साउथ सुपरस्टार जगपति बाबू ने फिल्म में सेंट्रल मिनिस्टर की भूमिका निभाई है। फिल्म में उन्होंने पुष्पा को खूब परेशान किया है।