सार
Good Bad Ugly Day 1 Collection: सनी देओल की जाट की दहाड़ के बीच आई साउथ एक्टर अजित कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली ने ओपनिंग डे पर बंपर कमाई की। ये एक कॉमेडी एक्शन फिल्म है।
Ajith Kumar Good Bad Ugly Day 1 Collection: 10 अप्रैल को सनी देओल की फिल्म जाट के साथ सिनेमाघरों में साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली (Good Bad Ugly) भी रिलीज हुई। जहां हर तरफ जाट की दहाड़ थी, लेकिन गुड बैड अग्ली ने बॉक्स ऑफिस पर जाट की दहाड़ का दम निकाल दिया। अजित कुमार की फिल्म ने ऐसा जलवा दिखाया कि सनी की फिल्म की कमाई से तीन गुना ज्यादा कमाई कर डाली। आपको बता दें कि फिल्म गुड बैड अग्ली को क्रिटिक्स और दर्शकों से पॉजीटिव रिव्यू मिले। वहीं पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 28.50 करोड़ का कलेक्शन किया।
फिल्म Good Bad Ugly का कलेक्शन
फिल्म गुड बैड अग्ली को अजित कुमार के करियर की बेस्ट ओपनिंग फिल्म कहा जा रहा है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के हिसाब से फिल्म ने पहले दिन 28.50 करोड़ का कलेक्शन किया। जबकि मूवी के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने करीब 35 करोड़ रहा है। वहीं, बजट की बात करें तो अजित की फिल्म 190 करोड़ में तैयार हुई है। आदि रविचंद्रन के निर्देशन में बनी गुड बैड अग्ली में अजित कुमार के साथ तृषा कृष्णन, सिमरन, अर्जुन दास, योगी बाबू सहित स्टार्स हैं। बताया जा रहा है कि गुड बैड अग्ली तमिलनाडु के लगभग 1000 सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
सनी देओल की जाट का निकला दम
सनी देओल की फिल्म जाट की रिलीज से पहले जो जबरदस्त हल्ला देखने को मिला था, वो मूवी रिलीज के साथ ही हवा हो गया। उम्मीद के हिसाब से सनी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फुस्स निकली। फिल्म ने पहले दिन 9.50 करोड़ ही कमा पाई। बताया जा रहा है कि जाट ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ का कलेक्शन किया है। बता दें कि जाट को साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है। इसमें रणदीप हुड्डा खूंखार विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म में सनी के साथ सैयामी खेर, रेजिना सैंड्रा, विनीत कुमार, राम्या कृष्णन है। वहीं, मूवी में उर्वशी रौतेला का एक डांस नंबर भी है। फिल्म का बजट 100 करोड़ है।