ऐश्वर्या लक्ष्मी ने इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर सोशल मीडिया से दूरी बना ली है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया ने उनकी असली सोच और खुशियां छीनी हैं। वो खुद को बचाकर ओरिजिनल रहना चाहती हैं और सार्थक सिनेमा बनाना चाहती हैं।

'ठग लाइफ', 'पोन्नियिन सेलवन' और 'किंग ऑफ कोठा' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं पॉपुलर मलयालम और तमिल एक्ट्रेस ऐश्वर्या लक्ष्मी ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली है। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि समय के साथ उन्हें यह एहसास हुआ कि सोशल मीडिया ने उनकी असली सोच और जीवन की छोटी-छोटी खुशियों को कहीं खो दिया है।

ऐश्वर्या लक्ष्मी ने कब डिलीट किया अपना इंस्टाग्राम अकाउंट

ऐश्वर्या लक्ष्मी ने 13 सितंबर को, अपना अकाउंट डिलीट करने से पहले अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'काफी समय से, मैं इस विचार से सहमत थी कि इस इंडस्ट्री में बने रहने के लिए सोशल मीडिया बहुत जरूरी है। मुझे लगा कि समय के साथ चलना जरूरी है, खासकर उस इंडस्ट्री की प्रकृति को देखते हुए जिसमें हम हैं। किसी तरह, जो बात हमें बताई गई थी कि वो हमारी जरूरतों को पूरा करेगी, उसे उलट दिया गया और मुझे उसकी जरूरतों को पूरा करने पर मजबूर कर दिया गया। इसने मुझे मेरे काम से पूरी तरह डिस्ट्रैक्ट कर दिया है। इसने मुझसे मेरी ओरिजिनल सोच छीन ली है। साथ ही इसने मेरी भाषा को प्रभावित किया है।'

ये भी पढ़ें..

अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन क्यों हुए हॉस्पिटल में हुए एडमिट, जानें हेल्थ अपडेट

Bigg Boss 19: सलमान नहीं अक्षय और अरशद लगाएंगे क्लास,चौकाएंगे नीलम के सवाल- जवाब

ऐश्वर्या लक्ष्मी ने क्यों बनाई सोशल मीडिया से दूरी

अभिनेत्री ने कहा कि वो किसी भी सामान्य ढांचे में ढलने या इंटरनेट की सनक और कल्पनाओं के आगे झुकने से इनकार करती हैं। ऐश्वर्या ने आगे कहा कि यह पिछले कुछ समय में उनके मन में आया पहला खुद का विचार था। उन्होंने आगे कहा, 'मैं यहां भुला दिए जाने का जोखिम उठा रही हूं, और आज के समय में, 'ग्राम' से बाहर होना मन से भी बाहर होने जैसा है। इसलिए मैं कलाकार और अपने अंदर की छोटी बच्ची के लिए सही काम कर रही हूं- उसे ओरिजिनल बनाए रखते हुए और इंटरनेट को पूरी तरह से खुद से बाहर कर रही हूं। उम्मीद है कि मैं जीवन में और भी सार्थक जुड़ाव और सिनेमा बना पाऊंगी। और अगर मैं सार्थक सिनेमा बना भी पाती हूं, तो आप लोग मुझे प्यार दीजिएगा। ओल्ड स्टाइल।'