Pakistani Actress Humaira Asghar Dead: 32 साल की पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर अब इस दुनिया में नहीं रही। मंगलवार को वे अपने कराची वाले अपार्टमेंट में मृत पाई गईं। दरअसल, हुमैरा के अपार्टमेंट में से बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तुरंत हुमैरा के अपार्टमेंट पहुंची। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि बार-बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब अंदर से कोई रिस्पॉन्स मिला तो पुलिस दरवाजा तोड़कर अपार्टमेंट में दाखिल हुई, जहां हुमैरा की बॉडी मिली। बॉडी की कंडीशन काफी खराब हो चुकी थी, जिसे बाद में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
कौन थी हुमैरा असगर?
हुमैरा असगर ज्यादा पॉपुलर एक्ट्रेस नहीं थी, लेकिन उनकी डिजिटल मौजूदगी बहुत तगड़ी थी और उनके फॉलोअर्स की संख्या भी बढ़ती जा रही थी। इंस्टाग्राम पर उनके 713,000 से ज्यादा फॉलोअर्स थे। उन्होंने खुद को थिएटर, टीवी एक्ट्रेस, मॉडल, पेंटर और मूर्तिकार बताया था। उनका ज्यादातर फोकस फैशन, खूबसूरती और फिटनेस पर रहता था। उनकी पर्सनैलिटी और कॉन्फिडेंस ऐसा था, जो लोगों को उनकी ओर खींचता था। उन्होंने अपने फैन्स के बीच अच्छी खासी जगह बना रखी थी। उनके सोशल मीडिया पेज से पता चलता है कि उन्होंने खुद को अपने दम पर स्थापित किया था। 2023 में हुमैरा को बेस्ट इमर्जिंग टैलेंट एंड राइजिंग स्टार के लिए नेशनल वुमन लीडरशिप अवार्ड मिला था। इस दौरान उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर लिखा था- यह तो बस शुरुआत है। हमें हमेशा बेहतर भविष्य के लिए प्रयास करते रहना चाहिए।
हुमैरा असगर के वर्कफ्रंट के बारे में
हुमैरा असगर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें सबसे ज्यादा रियलिटी शो तमाशा घर में उनकी उपस्थिति के लिए जाना जाता था, जो बिग ब्रदर का पाकिस्तानी वर्जन है। तमाशा घर में प्रतियोगी एक साथ रहते हैं और चुनौतियों का सामना करते हैं। उन्होंने फिल्म जलेबी में भी काम किया था,जिससे उन्हें अच्छी खासी पहचान मिली थी। हालांकि, उनकी मौत की खबर सामने आते ही उनके फैन्स काफी मायूस हुए और लगातार सोशल मीडिया पर उन्हें याद क शोक जता रहे हैं। हुमैरा के ज्यादातर फैन्स का कहना है कि उनके साथ जो हुआ, उसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी। कुछ इस बात से बेहद दुखी हैं कि एक ऐसी कम्युनिटी के होते हुए जो उनकी बहुत परवाह करती थी, वो चुपचाप अकेले चल बसीं।
हुमैरा असगर का पोस्टमार्टम
डीआईजी सैयद असद रजा ने लोकल मीडिया को बताया कि फिलहाल हुमैरा असगर की मौत का सही कारण पता नहीं चल पाया है। उनकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर भेजा गया है। जांज की रिपोर्ट आने के बाद सारी क्लियर हो पाएगी। फिलहाल पुलिस इसे नेचुरल डेथ की मान रही है।