कैनेडियन रैपर टॉमी जेनेसिस का 'ट्रू ब्लू' वीडियो विवादों में, हिंदू और ईसाई समुदायों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप। रैपर रफ़्तार ने वीडियो की निंदा की और इसे रिपोर्ट करने का आग्रह किया।

टॉमी जेनेसिस के नाम से मशहूर कैनेडियन रैपर और मॉडल जेनेसिस यासमीन मोहनराज इन दिनों अपने म्यूजिक वीडियो 'ट्रू ब्लू' की वजह से विवादों में घिरी हुई है। उन पर इस वीडियो के जरिए हिंदू और क्रिश्चियन दोनों समुदायों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। रफ़्तार के नाम से मशहूर रैपर दिलिन नायर ने इस वीडियो के लिए जेनेसिस को फटकार लगाई है। रविवार को रफ़्तार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट लिख टॉमी को सख्त हिदायत दी है कि वे अपने धर्म का मजाक बर्दाश्त नहीं करेंगे। जानिए पूरा विवाद? रफ़्तार का बयान और कौन हैं टॉमी जेनेसिस...

टॉमी जेनेसिस के True Blue वीडियो पर क्यों मचा बवाल

दरअसल, टॉमी जेनेसिस का नया म्यूजिक वीडियो 'ट्रू ब्लू' 20 जून को ऑनलाइन रिलीज हुआ है। पेरिस गोबेल निर्देशित इस विवादित वीडियो में टॉमी का पूरा शरीर नीले रंग में रंगा हुआ है। उन्होंने माथे पर लाल बिंदी लगाई हुई है और ढेर सारी ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वैलरी पहनी हुई है। उनका लुक मां काली की तरह दिखाई दे रहा है। लेकिन उनकी हरकते शर्मनाक हैं। इस वीडियो में वे अपनी जीभ से क्रिश्चियन क्रॉस को चाटती दिख रही हैं। उनके वीडियो को देखने के बाद हिंदू और क्रिश्चियन दोनों समुदायों में आक्रोश फ़ैल गया है।

रैपर रफ़्तार ने टॉमी जेनेसिस को लेकर क्या कहा?

रैपर रफ़्तार ने रविवार रात सोशल मीडिया के जरिए टॉमी जेनेसिस पर हमला बोला। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, "यह मेरे धर्म का मजाक है। ऐसा नहीं होना चाहिए।" उन्होंने अपने फॉलोअर्स से वीडियो को रिपोर्ट करने की गुजारिश की है, ताकि इसे यूट्यूब से हटाया जा सके। रफ़्तार ने लिखा है, "इसे रिपोर्ट करें।"

कौन हैं टॉमी जेनेसिस?

टॉमी जेनेसिस कैनेडियन रैपर और मॉडल हैं। कनाडा के वैंकूवर में पैदा हुईं टॉमी मलयाली, तमिल और स्वीडिश मूल से ताल्लुक रखती हैं। उनका असली नाम जेनेसिस यासमीन मोहनराज है। 2013 से वे लगातार म्यूजिक इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उनके म्यूजिक वीडियोज में आमतौर पर जेंडर और से**अलिटी जैसे विषय शामिल होते हैं। अतीत में वे खुद को फेटिश रैपर बता चुकी हैं। फैशन मॉडल के तौर पर वे कई ब्रांड्स के लिए काम कर चुकी हैं। अगर टॉमी जेनेसिस की से**अलिटी की बात करें तो इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार वे बायसे**अल हैं।

टॉमी जेनेसिस के बारे में वो सब जो आप जानना चाहते हैं:-

  • टॉमी जेनेसिस कितने साल की हैं?

जानकारी के मुताबिक़, टॉमी जेनेसिस की उम्र 34 साल है। उनका जन्म 18 अगस्त 1990 को कनाडा के वैंकूअर में हुआ था। हालांकि, खुद टॉमी अपनी उम्र बताने से मना करती हैं।

  • टॉमी जेनेसिस का जेंडर क्या है?

टॉमी जेनेसिस महिला रैपर और मॉडल हैं। उनकी से**अलिटी बायसे**अल बताई जाती है। उन्होंने एक बातचीत में कहा था कि उनका बस चलता तो वे अपना जेंडर किसी को नहीं बतातीं। क्योंकि वे खुद को किसी बॉक्स में रखना पसंद नहीं करतीं।

  • टॉमी जेनेसिस का पूरा नाम क्या है?

टॉमी जेनेसिस का पूरा नाम जेनेसिस यासमीन मोहनराज है।

  • टॉमी जेनेसिस नाम रैपर को कैसे मिला?

उपलब्ध जानकारी के मुताबिक़, जेनेसिस यासमीन मोहनराज ने खुद को स्टेज के लिए टॉमी जेनेसिस नाम दिया है।