सार
Youtuber Jyoti Malhotra Arrested: हरियाणा के हिसार की मशहूर ट्रैवल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ज्योति का यूट्यूब पर चैनल है, जिसका नाम "ट्रैवल विद जो" है। खबरों के मुताबिक ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान हाई कमीशन में कार्यरत दानिश नाम के एक अधिकारी के कई दिनों से संपर्क में थी और दानिश ने उन्हें पाकिस्तान भी भेजा था। कहा जा रहा है कि वो भारत की कई खुफिया जानकारी पाकिस्तान में शेयर कर रही थीं।
क्या है पूरा मामला?
हिसार पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को जासूसी करने और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील भारतीय जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया। उन पर आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उनके कबूलनामे और गिरफ्तारी के बाद उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया और अब उनका मामला आगे की जांच के लिए इकोनॉमिक ऑपेंश विंग के पास है।
ज्योति मल्होत्रा ने पुलिस के बताया कि वो साल 2023 में पाकिस्तान जाना था, इसलिए वो वहां पर वीजा लगवाने के लिए पाकिस्तान हाई कमीशन दिल्ली गई थीं। इस दौरान उसकी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी। उसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई और दोनों फोन पर बात करने लगे। इसके बाद ज्योति दो बार पाकिस्तान गईं और दानिश के कहने पर उसके जानने वाले अली अहवान से मिली थी। अली ने ही पाकिस्तान में ज्योति के रहने का सारा इंतेजाम किया और फिर ज्योति की पाकिस्तानी सिक्यूरिटी व इंटेलिजेंस के अधिकारियों से मुलाकात करवाई। इसके बाद उसकी मुलाकात शाकिर और राणा शहबाज जैसे गुर्गों से हुई। उसने संदेह से बचने के लिए शाकिर का नाम जट रंधावा के नाम से सेव कर लिया और फिर भारत आकर उसे सोशल मीडिया के जरिए देश विरोधी सूचनाएं देनें लगी।
ज्योति के साथ-साथ 6 और लोगों को किया गया गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्योति इनमें से एक खुफिया एजेंट के साथ इंडोनेशिया के बाली शहर की यात्रा भी कर चुकी है। अधिकारियों ने खुलासा किया कि ज्योति हरियाणा और पंजाब में सक्रिय एक बड़े जासूसी नेटवर्क का हिस्सा थी। अब तक उनके साथ-साथ 6 लोगों को जासूसी करने, संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।