- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Sivasri Skandaprasad कौन हैं, जिनसे BJP MP Tejasvi Surya ने कर ली शादी?
Sivasri Skandaprasad कौन हैं, जिनसे BJP MP Tejasvi Surya ने कर ली शादी?
Meet Tejasvi Surya Wife Sivasri Skandaprasad. भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने गायिका शिवश्री स्कंदप्रसाद से शादी की। जानिए शिवश्री के बारे में, उनके परिवार, करियर और उपलब्धियों के बारे में।
- FB
- TW
- Linkdin
)
Who Is Sivasri Skandaprasad BJP MP Tejasvi Surya Wife. भारतीय जनता पार्टी के सांसद तेजस्वी सूर्या ने शिवश्री स्कंदप्रसाद से शादी कर ली है। क्या आप जानते हैं कि शिवश्री कौन हैं? जानिए उनके बारे में सबकुछ...
शादी के बंधन में बंधे BJP MP Tejaswi Surya
बेंगलुरु साउथ से BJP MP तेजस्वी सूर्या की शादी गुरुवार को पोपुलर कर्नाटक सिंगर शिवश्री स्कंदप्रसाद से हुई ।
कन्नड़ और तमिल रिवाज़ से हुई तेजस्वी सूर्या की शादी
कन्नड़ और तमिल रिवाज के तहत तेजस्वी और शिवश्री शादी के बंधन में बंधे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल समेत कई खास मेहमान मौजूद रहे।
कौन हैं Sivasri Skandaprasad?
शिवश्री स्कंदप्रसाद पेशे से कर्नाटक सिंगर और भरतनाट्यम आर्टिस्ट हैं। उनका जन्म 1996 में हुआ था। वे मृदंग वादक श्री जे स्कंदप्रसाद की बेटी हैं।
सिंगर ही नहीं, शिवश्री स्कंदप्रसाद में ये खूबियां भी
शिवश्री स्कंदप्रसाद सिर्फ सिंगर ही नहीं हैं, वे भरतनाट्यम डांसर और नामसंकीर्तन आर्टिस्ट भी हैं।
पेंटिंग और मॉडलिंग की शौक़ीन भी हैं शिवश्री
शिवश्री बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं। उन्हें पेंटिंग और मॉडलिंग का शौक भी है। वे ना केवल पेंटिंग करना पसंद करती हैं, बल्कि पार्ट टाइम मॉडल भी हैं।
मणिरत्नम की फिल्म में गाना गा चुकीं शिवश्री स्कंदप्रसाद
शिवश्री स्कंदप्रसाद ने फिल्ममेकर मणिरत्नम की हिट फ्रेंचाइजी 'पोन्नियिन सेल्वन' (फ्रेंचाइजी) में गाने गाए हैं।
पढ़ाई में भी बेहद आगे हैं शिवश्री
शिवश्री ने SASTRA यूनिवर्सिटी से बायो इंजीनियरिंग में ग्रैजुएशन किया है। वे संस्कृत की स्टूडेंट रही हैं और उन्होंने PVA आयुर्वेदिक हॉस्पिटल से आयुर्वेदिक कॉस्मेटोलॉजी में डिप्लोमा किया है। मद्रास यूनिवर्सिटी से उन्होंने भरत नाट्यम में मास्टर डिग्री ली है।