Joy Banerjee Biography: 62 वर्षीय बंगाली एक्टर और पॉलिटिशियन जॉय बनर्जी का 25 अगस्त को निधन हो गया। उन्होंने अपरूपा से करियर शुरू किया था और चपर, हीरक जयंती जैसी हिट फिल्में दीं। राजनीति में वे बीजेपी से जुड़े, लेकिन चुनावी सफलता नहीं मिली।

Who was Joy Banerjee: बंगाली सिनेमा के पॉपुलर एक्टर और पॉलिटिशियन जॉय बनर्जी का 25 अगस्त की सुबह 11:35 बजे निधन हो गया। वो 62 साल के थे। उनकी मौत की खबर सुनकर फैंस से लेकर सेलेब्स तक हैरान रह गए हैं। जॉय बनर्जी का जन्म 23 मई साल 1963 को हुआ था। उन्होंने बंगाली सिनेमा में अपना करियर फिल्म 'अपरूपा' से शुरू किया था, जिसमें वे देवश्री राय के साथ नजर आए थे। उन्होंने 'चपर' 1987, 'हिरक जयन्ती' 1990 जैसी फिल्मों में काम कर अपनी खास पहचान बनाई थी। फिल्म 'चपर' फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर भी सराहना मिली थी। इस फिल्म को ताशकंद फिल्म फेस्टिवल में चुनी गई थी।

किन फिल्मों में जॉय बनर्जी ने किया था काम ?

जॉय ने 'हीरक जयंती', 'अभागिनी', 'मिलन तिथि' जैसी कई बंगाली फिल्मों में काम किया था। हालांकि, कहा जाता है कि अपने करियर के अंतिम वर्षों में उन्हें अभिनय के ज्यादा अवसर नहीं मिल पाए। इसी कारण उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली और राजनीति की ओर रुख किया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जुड़ते हुए 2014 और 2019 में लोकसभा चुनावों में बिर्भूम और उलुबेरिया से उम्मीदवार के रूप में पार्टिसिपेट किया, लेकिन चुनाव जीतने में सफल नहीं रहे। बाद में, 2021 में उन्होंने आधिकारिक रूप से यह घोषणा की कि वे अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ें..

Parineeti Chopra-Raghav Chadha में कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा? जानें कपल की एजुकेशन क्वालिफिकेशन

किस वजह से हुआ जॉय बनर्जी का निधन

जॉय बनर्जी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और उन्हें डायबिटीज समेत कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं। 15 अगस्त को सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके एक करीबी ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि जॉय को सीओपीडी (Chronic Obstructive Pulmonary Disease) था। 15 अगस्त को उन्हें कोलकाता के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन 16 अगस्त को हालत में सुधार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। हालांकि, घर पहुंचते ही उनकी तबीयत दोबारा बिगड़ने लगी। 17 अगस्त को उनकी स्थिति गंभीर हो गई और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया।