TikTok star and TV host Jennifer Rivas का 21 साल की उम्र में निधन हो गया। वे मिर्गी से पीड़ित थीं, हालांकि वे  अपनी पॉजिटिव एनर्जी से लोगों को इंस्पायर करती रहती थी। उनकी मौत से फैन्स में गहरा शोक है।

TikTok star and TV host Jennifer Rivas dies at 21: टिकटॉक स्टार और टीवी होस्ट जेनिफर रिवास का 21 साल की उम्र में निधन हो गया। 1 अक्टूबर, 2025 को वह होंडुरास की राजधानी तेगुसिगाल्पा स्थित अपने घर में मृत पाई गईं। खबरों के मुताबिक, मिर्गी का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। उनके परिवार ने कंफर्म किया है कि वह मिर्गी से पीड़ित थीं और इसकी दवा ले रही थीं।

होंडुरास पॉडकास्ट 'एल शोसेरो टीवी' ने दी कंफर्म रिपोर्ट

यूट्यूबर गाज़ू बीबीएक्स द्वारा ऑपरेट होंडुरास पॉडकास्ट 'एल शोसेरो टीवी' ने इंस्टाग्राम पर रिवास के निधन की जानकारी शेयर की गई। उन्होंने पोस्ट किया, "गहरे दुख के साथ, एल शोसेरो टीवी और पूरी एल इवेंटाज़ो: पिकल वॉर टीम, लॉस डेल बारियो टीम की हमारी डियर कंटस्टेट जेनिफर रिवास के अपूरणीय क्षति पर शोक जताती है।"

जेनिफर रिवास को बताया मोस्ट टेलेंटेड सेलेब्रिटी 

होंडुरास पॉडकास्ट ने आगे लिखा, "एनर्जी और एक्साइटमेंट से भरपूर एक जिंदादिल शख्स, जिसने हमारे साथ बिताए हर पल पर एक अमिट छाप छोड़ी, वो अब इस दुनिया में नहीं रही। इस मुश्किल वक्त में उनकी फैमिली, दोस्तों और डियरस्ट के प्रति हमारी गहरी संवेदना।" पॉडकास्ट ने बताया कि रिवास बेहद टेलेंटेड थीं। उनकी कम समय में ही बड़ी फैन फॉलोइंग बन चुकी थी।

View post on Instagram

फैंस और फॉलोअर्स ने जताई संवेदनाएं

कई नेटिज़न्स और जेनिफर रिवास के फैंस ने इस पोस्ट पर कमेंट करना शुरू कर दिया। एक नेटिज़न्स ने कमेंट किया, "कितना दुखद, भगवान उनके परिजनों के दर्द को कम करे।" एक अन्य इंस्टाग्राम यूज़र ने लिखा, "इतनी छोटी उम्र में.. उसकी मौत क्यों हो गई?" एक और नेटिज़न्स ने कमेंट किया, "उसे क्या हुआ? भगवान उसकी आत्मा को शांति दे।"

जेनिफर रिवास की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट

जेनिफर के इंस्टाग्राम पर 17.2 हज़ार और टिकटॉक पर 1 लाख से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स थे। इंस्टाग्राम पर अपनी आखिरी पोस्ट में, वह पिकलबॉल खेलती नज़र आ रही थीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "तैयार हो रही हूं।"

ये भी पढ़ें-

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी ने क्यों कैंसिल कर दिया Chennai इवेंट, सामने आई बड़ी वजह

View post on Instagram

ये भी पढ़ें- 

Pankaj Tripathi ने 20 साल नहीं किया टूथब्रश? Mirzapur: The Film की शूटिंग में खुला राज