- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Cannes 2023 में 'तेरी आखों का ये काजल' की मचेगी धूम, सपना चौधरी इस अंदाज़ में करेंगी शिरकत
Cannes 2023 में 'तेरी आखों का ये काजल' की मचेगी धूम, सपना चौधरी इस अंदाज़ में करेंगी शिरकत
एंटरेटनमेंट डेस्क, Cannes 2023 : इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में कई इंडियन सेलेब्रिटीज शिरकत कर रहे हैं । सबसे पहले फ्रांस पहुंचने वालों में सारा अली खान, मानुषी छिल्लर और ईशा गुप्ता के नाम शामिल हैं। वहीं अनुष्का शर्मा, मृणाल ठाकुर भी शामिल होंगे ।
- FB
- TW
- Linkdin
)
कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस बार हरियाणवी डांस सेंसेशन और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सपना चौधरी भी रेड कार्पेट में डेब्यू करेंगी।
76वां कान्स फिल्म फेस्टिवल आधिकारिक तौर पर 16 मई को शुरू हो चुका है । इस साल, सारा अली खान, मृणाल ठाकुर और ईशा गुप्ता जैसे कुछ भारतीय सेलेब्स इस बड़े इवेंट में शिरकत करेंगे ।
बॉलीवुड एक्ट्रेस के अलावा इस इवेंट में शिरकत करने वाली लिस्ट में सपना चौधरी का नाम भी शामिल हो गया है। वह 18 मई को रेड कार्पेट पर चलेंगी।
अपने कान्स डेब्यू के बारे में सपना ने कहा, “मैं बहुत एक्साइटेड हूं, एक्चुअली में कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर चलने के लिए बेहद खुश हूं। ऐसा लगता है कि मैं इस इंटरनेशनल मंच पर अपना कल्चर को रिप्रिजेंट करने जा रही हूं ।
कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल कान, फ्रांस में आयोजित एक सालाना फिल्म फेस्टीवल है, जिसमें दुनिया भर से डिफरेंट कैटेगिरी की नई फिल्मों की स्क्रीनिंग होती है । कान्स 2023, इस बार 16 मई से शुरू हुआ था, 27 मई तक चलेगा ।
कान्स 2023 में सारा अली खान, अनुष्का शर्मा, अदिति राव हैदरी, ऐश्वर्या राय बच्चन, विजय वर्मा, तमन्ना भाटिया और मानुषी छिल्लर सहित कई इंडियन सेलेब्रिटी शिरकत करेंगी ।