- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 50 साल के हुए सिंगर सोनू निगम ने धूमधाम मनाया बर्थडे, PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा बधाई देने
50 साल के हुए सिंगर सोनू निगम ने धूमधाम मनाया बर्थडे, PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा बधाई देने
Sonu Nigam Birthday Celebration. फेमस सिंगर सोनू निगम 50 साल के हो गए हैं। उन्होंने अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया। उनके जन्मदिन पर जितेंद्र, अनु मलिक, अनूप जलोटा, जैकी श्रॉफ सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें बधाई देने पहुंचे। देखें सेलिब्रेशन की फोटोज…
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
सिंगर सोनू निगम ने अपना 50वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस मौके पर शबाना आजमी, जितेंद्र सहित कई सेलेब्स पहुंचे।
सोनू निगम को बर्थडे विश करने सचिन पिलगांवकर अपनी बेटी सुप्रिया के साथ पहुंचे।
राहुल वैद्य, मीका सिंह और भूषण कुमार भी सोनू निगम को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे।
प्रोड्यूसर रमेश तौरानी पत्नी के साथ सोनू निगम की बर्थडे पार्टी में पहुंचे।
अनूप जलोटा और सुदेश भोसले भी सिंगर दोस्त सोनू निगम को विश करने पार्टी में पहुंचे।
सोनू निगम की बर्थडे पार्टी में जितेंद्र एक्टर सचिन पिलगांवकर से साथ मस्ती के मूड में नजर आए।
जैकी श्रॉफ पौधा लेकर सोनू निगम को बर्थडे विश करने पहुंचे। इस मौके पर जैकी मस्ती करते नजर आए।
गजल गायक रूप कुमार राठौर और संगीतकार अनु मलिक भी सोनू निगम की बर्थडे पार्टी में स्पॉट हुए।
बिंदिया गोस्वामी और जेपी दत्ता की बेटी निधि अपने पति के साथ सोनू निगम की जन्मदिन की पार्टी में स्पॉट हुई।
जाने माने शेफ संजीव कपूर भी पत्नी के साथ सोनू निगम के बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल हुए।
ये भी पढ़ें...
SRK-सलमान नहीं इस हीरो की फिल्म ने की पाकिस्तान में सबसे ज्यादा कमाई
Bollywood Divorces: 10 कपल कोई 20 तो कोई शादी के 11 साल बाद हुआ अलग
सलमान खान का फूटा एल्विश यादव पर गुस्सा, लगाई फटकार तो फूट-फूटकर रोए
27 साल से गुमनाम है नीली आंखों वाली ये हसीना, 1 गलती से खत्म हुआ सबकुछ