- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Sofia Ansari ने शेयर की दनादन रील, हॉट अंदाज देख फैंस ने कहा- अब क्या जान लोगी
Sofia Ansari ने शेयर की दनादन रील, हॉट अंदाज देख फैंस ने कहा- अब क्या जान लोगी
एंटरटेनमेंट डेस्क, Sofia Ansari shared the reel । सोशल मीडिया सेंसेशन सोफिया अंसारी की हर अदा पर फैंस फिदा हो जाते हैं। एक्ट्रेस अपनी बोल्डनेस दिखाने से नहीं चूकती हैं। हाल ही में उन्होंने दनादन रील्स शेयर करके पैंस को सरप्राइज कर दिया है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
Sofia Ansari सोशल मीडिया क्वीन बन चुकी हैं। उनकी अदाएं हमेशा से बेहद लुभावनी होती हैं।
सोफिया अंसारी अपने हॉट और बोल्ड लुक के लिए एक अलग पहचान बना चुकी हैं।
सोफिया अब फैशन की दुनिया में भी पॉप्युलर होती जा रही हैं। उनकी स्टाइल को कॉपी करने की होड़ लगी रहती है।
सोफिया अंसारी ने हाल ही में शानदार रील शेयर की है। इसपर फैंस ने उन्हें ज़बरदस्त कॉमेन्ट किए हैं।
सोफिया की ये रील तो जमकर वायरल हो चुकी है। फैंस ने उन्हें डांसिंग क्वीन बता रहे हैं।
सोफिया अंसारी के फेवरेट आउटफिट में ब्रालेट और साड़ी का कॉम्बीनेशन है। वे इस पर खूब रील भी बनाती हैं ।
लाल साड़ी पर किया जोरदार डांस-