- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पलभर में टूटी 45 साल की यारी, जिगरी दोस्त सतीश कौशिक को अंतिम विदाई देते फूट-फूटकर रोए अनुपम खेर
पलभर में टूटी 45 साल की यारी, जिगरी दोस्त सतीश कौशिक को अंतिम विदाई देते फूट-फूटकर रोए अनुपम खेर
एंटरटेनमेंट डेस्क. सतीश कौशिक का अंतिम संस्कार वर्सोवा स्थित शमशान घाट पर किया गया। अपने दोस्त को अंतिम विदाई देते वक्त अनुपम खेर फूट-फूटकर रोए। बता दें कि अनुपम और सतीश की दोस्ती 45 साल पुरानी थी। अनुपम की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अपने जिगरी दोस्त को सतीश कौशिक को अंतिम विदाई देते वक्त अनुपम खेर अपने इमोशन्स पर काबू नहीं रख पाए और फूट-फूटकर रोए।
आपको बता दें कि अनुपम खेर और सतीश कौशिक का याराना 45 साल पुराना था। दोनों एक-दूसरे से रोज फोन पर बातें करते थे।
सतीश कौशिक और अनुपम खेर ने कुछ फिल्मों साथ काम किया था। दोनों की कॉमेडी लोगों को काफी पसंद थी।
सतीश कौशिक को अंतिम देने पहुंचे अभिषेक बच्चन के गले लगकर भी अनुपम खेर काफी इमोशनल नजर आए। जूनियर बच्चन ने उन्हें संभाला।
अपने दोस्त सतीश कौशिक की अर्थी को कंधा देते वक्त उनके दोस्त भी फूट-फूटकर रोते नजर आए।
रणबीर कपूर अपनी फिल्म का प्रमोशन छोड़ सतीश कौशिक को अंतिम विदाई देने पहुंचे। इस मौक पर उनके चेहरे पर उदासी दिखी।
विक्की कौशल के पिता शाम कौशल और संजय कपूर भी इस मौके पर नजर आए। इनके अलावा भी कई बॉलीवुड सेलेब्स भी सतीश कौशिक के अंतिम संस्कार में पहुंचे।
ये भी पढ़ें..
अंतिम समय में भी अनुपम खेर ने जिगरी दोस्त को नहीं छोड़ा अकेला, टकटकी लगाए बस देखते रहे सतीश कौशिक की बॉडी को
पति से खत्म हुआ TV की अंगूरी भाभी का रिश्ता, सालभर से अलग रही शुभांगी अत्रे ने अब किया खुलासा
मौत से एक रात पहले आखिर क्या ऐसा हुआ था सतीश कौशिक के साथ, पढ़ें पल-पल की पूरी कहानी