- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सारा तेंदुलकर इस हाल में, देखते ही कमेंट करने टूट पड़े लोग, 7 PHOTOS
सारा तेंदुलकर इस हाल में, देखते ही कमेंट करने टूट पड़े लोग, 7 PHOTOS
Sara Tendulkar Spotted: सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा बांद्रा में एक कैफे के बाहर दिखीं। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग सारा की अजीबोगरीब हालत देख कमेंट्स कर मजाक उड़ा रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा बांद्रा में एक कैफ के बाहर नजर आईं। इस दौरान सारा ने अजीबोगरीब कपड़े पहन रखे थे। उनके बाल बिखरे थे और वे बिना मेकअप नजर आई।
सारा तेंदुलकर की अजीबोगरीब हालत वाली फोटोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सारा की फोटोज पर लोग जमकर कमेंट्स करते हुए मजाक उड़ा रहे हैं।
सारा तेंदुलकर की हालत एक ने भड़ास निकालते हुए लिखा- क्या पहना हुआ है कसम से बाप की इज्जत बिगाड़ना कोई इससे सीखे। एक अन्य ने लिखा- बकवास लग रही हैं।
सारा तेंदुलकर को देख एक ने लिखा- ऐसे कपड़े पहनकर घर से बाहर कैसे आते हैं, वो भी रोड पर। एक बोला- बेवजह ही इसे फेम मिल रहा है।
सारा तेंदुलकर को देखकर एक बोला- इसने तो कोई महान काम नहीं है, फिर इसे इतना भाव क्यों दिया जाता है। एक अन्य ने लिखा- लगता है इसके पास ढंग के कपड़े नहीं हैं।
सारा तेंदुकर का एक ने मजाक उड़ाते हुए लिखा- आपके बाप की वजह से सुंदर बोल देता हूं, वरना बहुत गंदी दिख रही हो। एक ने लिखा- ऐसे कपड़े पहनने का क्या मतलब की शरीर का हर हिस्सा अदरक जैसा लगे। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।
आपको बता दें कि हाल ही में खबर आई थी कि सारा तेंदुकर क्रिकेटर शुभमन गिल को नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी को डेट कर रही हैं।