सार
Saif Ali Khan attack case: सैफ अली खान पर घर में हुए जानलेवा हमला को 48 घंटे से अधिक समय बीत चुका है लेकिन पुलिस अभी भी खाली हाथ है। पिछले कई घंटों से हमला के आरोपी को पुलिस की हिरासत में रखे जाने की रिपोर्ट्स को भी खारिज कर दिया गया है। मुंबई पुलिस ने साफ इनकार किया है कि उसकी हिरासत में रखे गए व्यक्ति का कनेक्शन सैफ पर हमला से है। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति किसी अन्य केस में हिरासत में लिया गया है।
दरअसल, सैफ अली खान पर हुए हमले की खबर सार्वजनिक होने के बाद मुंबई पुलिस बांद्रा पुलिस स्टेशन में शुक्रवार को एक व्यक्ति को ले जाती दिखी। वायरल हुए फुटेज में यह दावा किया गया कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति ही सैफ अली खान के घर हुए हमले से जुड़ा हुआ है। हालांकि, यह साफ नहीं हो सका था कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति हमलावर है या साजिशकर्ता। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स सामने आने के बाद शुक्रवार दोपहर को पुलिस अधिकारियों ने सिरे से सारे दावों को खारिज कर दिया।
मुंबई पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में किसी भी व्यक्ति को हिरासत में नहीं लिया गया है न ही कोई गिरफ्तार है। बांद्रा पुलिस स्टेशन में जिस व्यक्ति को हिरासत में रखा गया है, उसका सैफ अली खान के केस से कोई लेना देना नहीं है।
- गाजा में रूकेगा नरसंहार? इजरायल-हमास सीजफायर को मिली मंजूरी
- बांद्रा क्या सेफ नहीं रहा? हाईप्रोफाइल लोगों वाले इस क्षेत्र की सुरक्षा पर सवाल
बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास दिखा था आरोपी
उधर, सैफ अली खान पर हमला करने के कुछ ही घंटों बाद गुरुवार को बांद्रा रेलवे स्टशन पर कथित आरोपी को देखा गया था। पुलिस का मानना है कि वह रेलवे स्टेशन पर कपड़े बदला होगा और फिर ट्रेन में चढ़ गया होगा। पुलिस टीमें, वसई और नालासोपारा में भी सर्च कर रही है।
20 टीमें आरोपी को पकड़ने के लिए लगाई गई
सैफ अली खान पर हुए हमले के आरोपी को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने 15 टीमें लगाई थीं लेकिन उसे बढ़ाकर 20 कर दिया गया है। हालांकि, अभी तक पुलिस खाली हाथ है।
गुरुवार को सैफ पर हुआ था हमला
सैफ अली खान पर उनके घर में अज्ञात हमलावरों ने चाकूओं से हमला किया था। कम से कम छह बार उन पर चाकू गोदे गए। सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से जाते हुए एक हमलावर का वीडियो कैद हुआ है। सैफ के अलावा एक महिला मेड को भी चाकू लगा है। सैफ की गर्दन और रीढ़ के पास चोटें आई है। लीलावती अस्पताल में डॉक्टर्स ने ऑपरेशन कर शरीर में फंसे चाकू के टुकड़े को बाहर निकाला। फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं।
यह भी पढ़ें:
चुनाव में AI का खेल! डीपफेक ने उड़ाई ECI की नींद, जारी की यह एडवाइजरी