- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 2.5 CR की कार लेकर Ranbir Kapoor पहुंचे भंसाली के घर, 'Love And War' के लिए बढ़ा एक्साइटमेंट
2.5 CR की कार लेकर Ranbir Kapoor पहुंचे भंसाली के घर, 'Love And War' के लिए बढ़ा एक्साइटमेंट
एंटरटेनमेंट डेस्क । रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor ) अपनी अपकमिंग मूवी 'Love And War' के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ( Sanjay Leela Bhansali ) के घर स्क्रिप्ट लेकर पहुंचे। वे अपनी नई 2.5 करोड़ रुपये की शानदार लेक्सस कार में यहां पहुंचे थे।
- FB
- TW
- Linkdin
)
रामायण एक्टर रणबीर कपूर 3 जुलाई को संजय लीला भंसाली के घर पहुंचे ।
रणबीर कपूर इस वक्त नितेश तिवारी की 'रामायण' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें वे भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं । इसमें साई पल्लवी को सीता के रूप में देखा गया है।
रणबीर कपूर रामायण के साथ अपनी एक और मूवी की तैयारियों में जुटे हुए हैं। ऐसा लग रहा है कि वे लव एंड वार की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं।
दरअसल रणबीर कपूर 3 जुलाई को अपनी 2.5 करोड़ रुपये की नई लेक्सस कार में भंसाली के घर पहुंचे । वे हाथ में एक स्क्रिप्ट फाइल लिए हुए थे।
रणबीर कपूर ने हाल ही में इस सिल्वर मैटल रंग की लेक्सस एलएम को अपने गैराज में जगह दी है।
रणबीर कपूर ब्लू कलर की जैकेट और मैचिंग पेंट में बेहद डैशिंग लग रहे थे ।
रणबीर कपूर ने अपनी इस विजिट मे पैप्स को निराश नहीं किया, उन्होंने थंब उठाकर स्माइलिंग पोज दिए।
'लव एंड वॉर' की शूटिंग नवंबर 2024 तक शुरू हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक भंसाली इसे स्टार्ट-टू-फिनिश शेड्यूल में शूट करेंगे।
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' ज़बरदस्त हिट हुई है। वहीं रणबीर कपूर भी एनिमल के बाद नए प्रोजेक्ट के लिए एक्साइटेड हैं।
'लव एंड वॉर' में रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट और विक्की कौशल लीड रोल में हैं।