- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Adipurush Trailer: ''जानकी में मेरे प्राण बसते हैं, लेकिन मर्यादा मुझे प्राणों से भी अधिक प्रिय है''...प्रभास की आदिपुरुष के 10 सुपरहिट डायलॉग
Adipurush Trailer: ''जानकी में मेरे प्राण बसते हैं, लेकिन मर्यादा मुझे प्राणों से भी अधिक प्रिय है''...प्रभास की आदिपुरुष के 10 सुपरहिट डायलॉग
Prabhas Adipurush Dialogues. मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म का ट्रेलर जितना शानदार है उतने ही धांसू फिल्म के डायलॉग्स है। पढ़ें प्रभास की फिल्म आदिपुरुष के 10 बेहतरीन डायलॉग्स...
- FB
- TW
- Linkdin
)
1.जानकी में मेरे प्राण बसते हैं और मर्यादा मुझे अपने प्राणों से भी अधिक प्रिय है।
2. आप अयोध्या के युवराज है, एक संकेत करेंगे तो सारी सेना आपके साथ लड़ेगी।
3. क्या मर्यादा आपको भाभी मां के प्राणों से भी अधिक प्रिय है।
4. जंगली बुढ़िया के पैरों के पास बैठना तुम्हें शोभा नहीं देता।
5. हम जन्म से नहीं कर्म से छोटे या बड़े होते हैं।
6. अपनी शक्ति को पहचानों बजरंग जो तुम कर सकते हो कोई नहीं कर सकता।
7. राघव ने मुझे पाने के लिए शिव धनुष तोड़ा था, अब उन्हें रावण का घमंड तोड़ना होगा।
8. आज मेरे लिए मत लड़ना, उस दिन के लिए लड़ना जब इतिहास में तुम्हारा नाम पढ़कर सम्मान से सिर झुक जाएंगे।
9. लड़ोंगे तो आगे बढ़ो और गाढ़ दो अहंकार की छाती में विजय का भगवा ध्वज।
10. ब्रह्मांड में जो भी पाने लायक है, वो तू पा चुका है, फिर भी तू राक्षस ही है.. लक्ष्मी को पा ले नारायण हो जाएगा।
ये भी पढ़ें…
कौन से हैं वो 7 सीन जो प्रभास की Adipurush के लीक ट्रेलर में आए नजर
क्या Adipurush का लीक ट्रेलर होगा रिलीज या मेकर्स खेलेंगे दूसरा दांव
Flop प्रभास की Adipurush की जानें वो 10 गलतियां, जिन पर मचा था कोहराम