- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 49 साल की मलाइका अरोड़ा की पतली कमर देख उड़े होश, एक बोला- ये तो और हॉट दिखने लगी, 6 PHOTOS
49 साल की मलाइका अरोड़ा की पतली कमर देख उड़े होश, एक बोला- ये तो और हॉट दिखने लगी, 6 PHOTOS
एंटरटेनमेंट डेस्क. मलाइका अरोड़ा का ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब वह अपनी फिटनेस पर ध्यान ना दें। कुछ देर पहले योगा क्लास के बाहर स्पॉट हुई मलाइका की कुछ फोटोज सामने आई है। वायरल हो रही उनकी फोटोज देखकर लोग उनकी फिटनेस देखकर चौंक गए है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि मलाइका अरोड़ा नीले रंग का शॉर्ट टॉप और योगा पैंट में नजर आ रही है। वे किसी से मोबाइल पर बात करने में बिजी नजर आ रही है।
फोटोज में 49 साल की मलाइका अरोड़ा की फिटनेस देख लोग दीवाने हो रहे और जमकर तारीफ कर रहे है। एक ने लिखा- ये तो दिन-ब-दिन हॉट होती जा रही है। एक बोला- सेक्सी फिगर।
कुछ फैन्स मलाइका अरोड़ा की पतली कमर पर फिदा हो रहे है। कईयों ने कमेंट्स बॉक्स में आग लगाने वाली इमोजी शेयर की हैं। कुछ ने उनका कमर की की भी तारीफ की।
फोटोज में देखा जा सकता है कि मलाइका अरोड़ा बिल्कुल भी मेकअप नहीं किया है, इसके बाद भी उनकी स्कीन ग्लो करती नजर आ आ रही है।
आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस को लेकर काफी कॉन्शियस है। वे रेग्युलर बेसेस पर वर्क आउट करती है। साथ ही अपनी डाइट का भी पूरा ध्यान रखती है।
मलाइका अरोड़ा लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं, लेकिन वे लाइमलाइट में बनी रहती है। उन्हें अक्सर जिम-योगा क्लास या फिर शॉपिंग करते देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें..
जैसलमेर के इस रॉयल पैलेस में 7 फेरे लेंगे सिद्धार्थ -कियारा, करोड़ों में है किराया, 8 Inside Photos
Bade Achhe Lagte Hain 2 के मेकर्स ने दिया एक और झटका, राम-प्रिया संग इस कैरेक्टर का भी होगा खात्मा
Pathaan ने 9 दिन में वर्ल्डवाइड कमा डाले इतने करोड़, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की दंगल से टक्कर
पठान के आगे जॉन अब्राहम की सभी फिल्में फुस्स, सिर्फ 2 कमा पाई 100 Cr, माथा घुमा देगी इन 5 की कमाई