- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- मलाइका अरोड़ा की ये 6 फोटोज देखीं तो उनकी उम्र भूले लोग, करने लगे यह डिमांड!
मलाइका अरोड़ा की ये 6 फोटोज देखीं तो उनकी उम्र भूले लोग, करने लगे यह डिमांड!
मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की वो दीवा हैं, जो अपनी फिटनेस और हॉटनेस दोनों की वजह से चर्चा में रहती हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर 6 तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखने के बाद लोग उनसे तरह-तरह की डिमांड कर रहे हैं। तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं…
- FB
- TW
- Linkdin
)
मलाइका अरोड़ा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, वे उनके गोवा की हैं। वे वहां अपनी बहन अमृता अरोड़ा लडक के नए रेस्टोरेंट की ओपनिंग पर पहुंची थीं।
51 साल की मलाइका ने तस्वीरें शेयर करते हुए इनके कैप्शन में लिखा है, "Sunset n More." इसके साथ उन्होंने अमृता के रेस्टोरेंट Jolene को टैग किया है।
मलाइका अरोड़ा तस्वीरों में येलो कलर के फिगर हगिंग ड्रेप-स्टाइल आउटफिट में नज़र आ रही हैं। वहीं बैकग्राउंड में सनसेट का खूबसूरत नज़ारा देखा जा सकता है, जिसके असर से आसमान सुनहरा हो रहा है।
मलाइका की तस्वीरें देख इंटरनेट यूजर्स उनकी फिटनेस की तारीफ़ करते हुए नहीं थक रहे हैं। एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "OMG! स्टनिंग। मैम मैं आपकी खूबसूरती देख पगला गया हूं। वाकई।"
एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "आप बहुत खूबसूरत हो।" एक का कमेंट हैं, "Wow! क्या मैं एक डेट पर चल सकता हूं।" एक यूजर ने लिखा है, "मलाइका आप 50 साल की हो और बहुत ही क्यूट हो।" एक यूजर का कमेंट है, "मेरे दिल की मल्लिका।"
बता दें कि बहन अमृता की तरह मलाइका ने भी एक रेस्टोरेंट खोला है, जो मुंबई में है। स्कारलेट हाउस नाम का यह रेस्टोरेंट उन्होंने 90 साल पुराने एक पुर्तगाली बंगले में खोला है, जो पाली विलेज में स्थित है।