सार
Kunal Kamra के Eknath Shinde पर किए गए कमेंट के बाद विवाद बढ़ा। मुंबई पुलिस ने उनके घर दबिश दी, लेकिन वे वहां नहीं मिले। जानिए पूरा मामला।
Kunal Kamra slams Mumbai Police: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) ने मुंबई पुलिस पर तंज कसा है। दरअसल, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर की गई टिप्पणी को लेकर मुंबई पुलिस उनकी तलाश कर रही है। सोमवार को जब पुलिस उनके मुंबई स्थित घर पहुंची तो पता चला कि वे वहां पिछले 10 साल से नहीं रह रहे हैं। इस पर कामरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर पुलिस पर तंज कसा। कामरा ने कहा: आप अपना समय और सार्वजनिक संसाधनों बर्बाद न करें।
कामरा के खिलाफ केस, पुलिस घर पहुंची तो कोई नहीं मिला
मुंबई पुलिस की एक टीम सोमवार को कटारिया कॉलोनी (Kataria Colony) स्थित उनके माता-पिता के घर पहुंची लेकिन वहां कोई नहीं मिला। पुलिस को दो बार भेजे गए समन के बावजूद कामरा पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए।
पुलिस का कहना है कि वह कामरा को कई बार समन भेज चुकी है। 25 मार्च को कामरा को पहला समन भेजा गया था। फिर 27 मार्च को मुंबई पुलिस ने उन्हें 31 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया। इसके बाद 31 मार्च को पुलिस की टीम उनके पुराने पते पर पहुंची लेकिन वे वहां नहीं मिले।
मद्रास हाई कोर्ट से मिली राहत
हालांकि, कुणाल कामरा ने इस मामले में मद्रास हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत (Pre-Arrest Bail) की याचिका दायर की थी। कोर्ट ने 7 अप्रैल तक गिरफ्तारी से राहत दी है। उन्होंने अदालत को बताया कि वे तमिलनाडु (Tamil Nadu) के विल्लुपुरम जिले (Villupuram) के रहने वाले हैं और मुंबई पुलिस से गिरफ्तारी का डर है। उनके इंस्टाग्राम बायो (Instagram Bio) के अनुसार, वे इस समय पुदुचेरी (Puducherry) में रह रहे हैं।
क्या है पूरा विवाद?
जनवरी में मुंबई के हैबिटैट कॉमेडी क्लब (Habitat Comedy Club) में एक स्टैंड-अप शो के दौरान कुणाल कामरा ने गद्दार (Gaddar) शब्द का इस्तेमाल करते हुए कटाक्ष किया था। इस राजनैतिक कमेंट पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के समर्थक नाराज हो गए। इस शो का वीडियो हाल ही में वायरल हुआ जिसके बाद शिवसेना (Shiv Sena) समर्थकों में गुस्सा बढ़ गया। शिवसेना विधायक मुरजी पटेल (MLA Murji Patel) ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। खार पुलिस (Khar Police) ने मानहानि और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया।
शिवसेना कार्यकर्ताओं का विरोध, होटल और क्लब में तोड़फोड़
इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कॉमेडी क्लब और होटल (Comedy Club & Hotel) में तोड़फोड़ की। इसके चलते महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था को लेकर बहस छिड़ गई है।
कामरा ने कहा-मुझे कोई पछतावा नहीं
कुणाल कामरा ने इस विवाद पर कहा था कि मुझे अपनी टिप्पणी पर कोई पछतावा नहीं है और मैं सिर्फ कोर्ट के कहने पर माफी मांगूंगा। उन्होंने विपक्षी दलों से पैसे लेकर बयान देने के आरोपों को भी खारिज किया। कोर्ट में कामरा के वकील ने कहा कि उन्होंने अपने लेटेस्ट शो में किसी का नाम स्पष्ट रूप से नहीं लिया।