एक्ट्रेस और फैशनिस्टा ख़ुशी मुखर्जी इस समय सोशल मीडिया ट्रोलिंग से परेशान है। the society show में उन्होंने बताया कि ऑनलाइन नेगेटेविटी उनके मेंटल हेल्थ पर असर कर रही है।
Khushi Mukherjee Opens Up On Depression: एक्ट्रेस ख़ुशी मुखर्जी को डिफरेंट फैशन ऑप्शन के लिए जाना जाता है। वो मुंबई की सड़कों पर अक्सर पैपराज़ी के सामने अपनी अदाएं दिखाती है। हालांकि इसके लिए उन्हें ऑनलाइन ट्रोल किया जाता है। वे अब इससे तंग आ चुकी हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोलिंग की वजह से "डिप्रेशन" और "अकेला" महसूस करने के बारे में खुलकर बात की। ख़ुशी इस समय मुनव्वर फ़ारूक़ी के रियलिटी शो "द सोसाइटी" की कंटस्टेंट हैं, इसमें उन्होंने खुलासा किया कि लगातार ऑनलाइन नेगेटिविटी उनके मेंटल हेल्थ पर भारी पड़ने लगी है।
इंस्टाग्राम पर खुशी मुखर्जी ने शेयर किया दर्द
शनिवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर खुशी ने लिखा, "सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग से मैं टेंस महसूस कर रही हूं । मुझे पता है कि आप में से कई लोग अब भी यही कहेंगे कि अगर मैं उदास हूं, तो मैं इसे इंस्टाग्राम पर क्यों अपलोड कर रही हूं.. ज़रूर ड्रामा के लिए। कई लोग कहेंगे कि मैं लोगों को क्यों समझा रही हूं। लेकिन मैं जो भी करूं, मुझे जज किया जा रहा है... क्यों????"
उन्होंने आगे कहा, "मेरा कोई दोस्त नहीं है। मैं अकेला महसूस करती हूं और यही वजह है कि मैं इसे यहां अपलोड कर रही हूं, क्योंकि मैं अंदर से टूट रही हूं।"
मॉडल-एक्ट्रेस पहले ही अपने रिवीलिंग आउटफिट के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहती है। जून 2025 में, पैपराज़ी ने भी उन पर निशाना साधा था। उन्हें राह चलते भी ट्वाइंट का सामना करना पड़ा है। वे कई बार मजाक-मजाक में इस बात का जिक्र कर चुकी हैं। वहीं खुशी कपूर हाल में ब्लैक कलर की पोशाक पहने नज़र आईं थीं, कई जगह से कट लगे इस ड्रेस के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था। एक्ट्रेस के खिलाफ ‘अभद्र’ ड्रेस पहनने के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की गई थी।
खुशी मुखर्जी का ये वीडियो भी खूब वायरल हो चुका है..