Jaswinder Bhalla Funeral में पंजाब से लेकर बॉलीवुड सितारों ने भावुक होकर विदाई दी। गिप्पी ग्रेवाल, नीरू बाजवा, जिमी शेरगिल और बीएन शर्मा समेत कई कलाकार मोहाली पहुंचे। बेटे ने मुखाग्नि दी तो माहौल गमगीन हो उठा।
Jaswinder Bhalla Last Rites: पंजाबी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर और कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का 65 साल की उम्र में निधन हो गया है। ऐसे में 23 अगस्त को सेलेब्स से लेकर राजनीतिक दलों के नेता उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे। इसके बाद फूलों से सजी बस से उन्हें मोहाली के श्मशान घाट लाया गया। इस दौरान उनके बेटे ने मुखाग्नि देकर अपने पिता को विदाई दी और फिर फूट-फूटकर रोने लगे।
किन सेलेब्स ने किया जसविंदर भल्ला का अंतिम दर्शन
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शमशान घाट पर खूब भीड़ देखने को मिल रही है। इस दौरान वहां पर पुलिस के कड़े इंतजाम किए गए। पंजाबी इंडस्ट्री और बॉलीवुड से कई मशहूर हस्तियां जसविंदर भल्ला को अंतिम विदाई देने पहुंचीं। इस मौके पर गिप्पी ग्रेवाल, नीरू बाजवा, जिमी शेरगिल, बीनू ढिल्लों, कर्मजीत अनमोल और बी.एन. शर्मा जैसे कई जाने-माने कलाकार मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें..
कब देख पाएंगे रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का धांसू ट्रेलर, फिल्म को सेंसर बोर्ड से मिली यह रेटिंग
कैसे हुआ जसविंदर भल्ला का निधन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसविंदर लंबे समय से बीमार चल रहे थे। हालांकि, अचानक ब्रेन स्ट्रोक पड़ने की वजह से उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 22 अगस्त की सुबह करीब 4 बजे हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया। अपने पीछे जसविंदर, पत्नी परमदीप और बेटे पुखराज भल्ला को छोड़ गए हैं। पुखराज भी एक एक्टर हैं। पिता और पुत्र दोनों साल 2013 की आई फिल्म 'स्टुपिड 7' में साथ नजर आए थे।
कौन थे जसविंदर भल्ला?
जसविंदर भल्ला अपने करियर में पंजाबी फिल्मों में अपनी हास्य भूमिकाओं के लिए जाने जाते थे। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 'दूल्हा भट्टी' जैसी आईकॉनिक कॉमेडी फिल्म से की थी। वहीं जसपाल भट्टी ने हिंदी कॉमेडी फिल्म 'माहौल ठीक है' (1999) में भी काम किया था। इन फिल्मों के अलावा जसविंदर 'जट्ट एंड जूलियट', 'सरदार जी' और 'कैरी ऑन जट्टा' जैसी पंजाबी की सुपरहिट फिल्मों में काम भी किया था। जसविंदर को आखिरी बार साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म शिंदा शिंदा नो पापा में देखा गया था, जिसमें गिप्पी ग्रेवाल और हिना खान लीड रोल में थे।