Jaswinder Bhalla Death: पंजाबी कॉमेडियन जसविंदर भल्ला के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ उठी है। जसविंदर भल्ला का 65 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे। 22 अगस्त की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।

Jaswinder Bhalla Passes Away: पंजाबी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर और कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन हो गया है। वो 65 साल के थे। खबरों के मुताबिक, जसविंदर लंबे समय से बीमार चल रहे थे। हालांकि, अचानक ब्रेन स्ट्रोक पड़ने की वजह से उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं 22 अगस्त की सुबह करीब 4 बजे हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके यूं चले जाने से पंजाबी फिल्म में शोक की लहर दौड़ उठी है।

पंजाब के CM से लेकर गिप्पी ग्रेवाल ने ऐसे दी श्रध्दांजली

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने एक्स अकाउंट पर पंजाबी में लिखा, 'जसविंदर भल्ला जी का अचानक इस दुनिया से चले जाना बेहद दुखद है। उनकी हंसी की खामोशी से दिल भारी हो रहा है। वाहेगुरु के चरणों में उनकी आत्मा को शांति मिले। अंकल छत्रा हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे।' वहीं गिप्पी ग्रेवाल ने लिखा, ‘यह विश्वास करना बहुत मुश्किल है। इस खबर को सुनने के बाद से मैं सदमे में हूं। वो पूरी इंडस्ट्री के लिए एक पिता और गुरु थे। वो टैलेंटेड एक्टर थे। वो यादें बनाते थे और परिवार की तरह पलों का आनंद लेते थे। हमारा रिश्ता बहुत मजबूत था। यह सबसे बुरी खबर है। उनकी आत्मा को शांति मिले। परिवार को मेरी सारी शक्ति। उनकी विरासत उनके काम के माध्यम से जीवित रहेगी, और हमारे जीवन पर उनका प्रभाव कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। मैं उन यादों को संजो कर रखूंगा, जो हमने साझा कीं और जो सबक उन्होंने मुझे सिखाए। आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे जसविंदर भल्ला जी।’

Scroll to load tweet…

 

View post on Instagram
 

 

ये भी पढ़ें..

वो 6 खूबसूरत एक्ट्रेस, जिनकी मौत कंगाली में हुई, किसी की लाश सड़ी तो किसी को कंधे तक ना मिले

कौन थे जसविंदर भल्ला?

जसविंदर भल्ला अपने लगभग तीन दशकों के करियर में कई पंजाबी फिल्मों में अपनी हास्य भूमिकाओं के लिए जाने जाते थे। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 'दूल्हा भट्टी' जैसी आईकॉनिक कॉमेडी फिल्म से की थी। वहीं जसपाल भट्टी ने हिंदी कॉमेडी फिल्म 'माहौल ठीक है' (1999) में भी काम किया था। इन फिल्मों के अलावा जसविंदर 'जट्ट एंड जूलियट', 'सरदार जी' और 'कैरी ऑन जट्टा' जैसी पंजाबी की सुपरहिट फिल्मों में काम भी किया था। उन्होंने अपने किरदारों के लिए अलग-अलग कैचफ्रेज का इस्तेमाल करके अपनी पहचान बनाई और छोटी-छोटी भूमिकाओं को भी दर्शकों के लिए यादगार बना दिया। जसविंदर को आखिरी बार साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म शिंदा शिंदा नो पापा में देखा गया था, जिसमें गिप्पी ग्रेवाल और हिना खान लीड रोल में थे। वहीं जसविंदर भल्ला की शादी चंडीगढ़ में फाइन आर्ट्स टीचर परमदीप से हुई थी। उनके बेटे पुखराज भल्ला भी एक एक्टर हैं। पिता और पुत्र दोनों 2013 की आई फिल्म 'स्टुपिड 7' में साथ नजर आए थे।