- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कभी BF को किया Kiss, कभी बिकिनी में दिए पोज, यहां छुट्टियां मना रही ऋतिक रोशन की Ex पत्नी, PHOTOS
कभी BF को किया Kiss, कभी बिकिनी में दिए पोज, यहां छुट्टियां मना रही ऋतिक रोशन की Ex पत्नी, PHOTOS
Hrithik Roshan Ex Wife Sussanne Khan Vacation. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एक्स पत्नी सुजैन खान (Sussanne Khan) ब्वॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी (Arslan Goni) के साथ इन दिनों वेकेशन एन्जॉय कर रही है। दोनों लव बर्ड मैक्सिको में मौज कर रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
सुजैन खान और अर्सलान गोनी इन दिनों साथ में छुट्टियां मना रहे हैं। सुजैन ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो और फोटोज शेयर किए हैं। इनमें देखा जा सकता है कि दोनों खूब एन्जॉय कर रहे हैं।
बिकिनी में सुजैन खान ने जमकर पोज दिए। वहीं, वो ब्वॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी को किस भी करती नजर आईं। कपल की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
सुजैन खान ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि वह ब्वॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ काफी एन्जॉय कर रही हैं। बिकिनी में सुजैन सेल्फी क्लिक करतीं भी नजर आ रही हैं।
इस फोटो में सुजैन खान का सेक्सी लुक देखने को मिल रहा है। वे बीच किनारे बिकिनी टॉप के साथ मिनी स्कर्ट पहने दिख रही हैं।
ऋतिक रोशन से तलाक लेने के कुछ साल बाद सुजैन खान ने अर्सलान गोनी को डेट करना शुरू कर दिया था। कपल की साथ में पहली फोटो एयरपोर्ट से रिवील हुईं थी, इसके बाद से ही दोनों के अफेयर की अफवाह उड़ी थी।
आपको बता दें कि सुजैन खान और अर्सलान गोनी अक्सर साथ एन्जॉय करते और वेकेशन मनाते देखे जाते हैं। दोनों की शादी को लेकर भी अफवाह उड़ी थी, लेकिन फिलहाल ऐसे कोई संकेत नहीं मिले हैं।
सुजैन खान ने ऋतिक रोशन से 2000 में शादी की थी। 14 साल साथ रहने के बाद दोनों आखिरकार 2014 में तलाक लिया। कपल के 2 बेटे हैं।
ये भी पढ़ें…
ऐसे FOLP से BOX OFFICE क्वीन बनी कियारा अडवाणी, इस फिल्म ने बदला सबकुछ
बिना मेकअप काला सूट पहन मन्नत मांगने दरगाह पहुंची 'सकीना', PHOTOS
Satyaprem Ki Katha के बजट का आधा पैसा कार्तिक आर्यन की जेब में, इसको मिली सबसे कम Fees