कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे कैप्स पर बार-बार हमला हो रहा है। खबरों की मानें तो एक बार फायरिंग हुई। ये तीसरी बार है जब लॉरेन्स बिश्नोई गैंग ने उनके कैफे पर हमला किया है। इस बार भी कैफे पर दनादन गोलियां चलाई गई और बॉलीवुड तक को धमकाया गया। 

कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा के सरे, कनाडा स्थित कैप्स कैफे को तीसरी बार निशाना बनाया गया है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कैफे के बाहर कई राउंड गोलियां चलाई गईं। घटना का एक वीडियो भी इंटरनेट पर तेजी वायरल हो रहा है। इसके अलावा लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताए जा रहे कुलवीर सिद्धू और ​​गोल्डी ढिल्लन की एक पोस्ट भी वायरल हो रही है। इतना ही नहीं इस बार तो बिश्नोई गैंग ने बॉलीवुड तक को धमकी दे दी है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बॉलीवुड को ऐसे धमकाया

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुलवीर सिद्धू और गोल्डी ढिल्लन ने कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने तीसरी बार हमला करने के बाद पोस्ट शेयर कर लिखा- "आज सरे के कैप्स कैफे पर तीन बार जो गोलीबारी हुई, उसकी जिम्मेदारी कुलवीर सिद्धू और गोल्डी ढिल्लन लेते हैं। हमारी आम जनता से कोई दुश्मनी नहीं है। जिन लोगों को हमसे दिक्कत है, उन्हें दूर रहना चाहिए। जो लोग गैरकानूनी कामों में शामिल हैं और दूसरों से पैसे लेकर पैसे नहीं देते, उन्हें भी अब तैयार रहना चाहिए। बॉलीवुड में जो भी धर्म के खिलाफ बोलता है, उसे भी तैयार रहना चाहिए - गोली कहीं से भी और कभी भी आ सकती है।" एनडीटीवी की मानें तो कैप्स कैफे पर हुई फायरिंग का जो वीडियो सामने आया है उसमें एक आवाज और सुनाई दे रही है। इसमें कहा गया है- "हमने टारगेट को फोन किया था लेकिन उसने रिसीव नहीं किया, इसलिए हमने एक्शन लिया। अगर उसने अब भी कॉल नहीं उठाया तो मुंबई में भी जल्दी एक्शन लिया जा सकता है।" आपको बता दें कि कैफे पर पहले दो बार फायरिंग हुई, हालांकि, इसमें सिर्फ कैफे के कांच टूटे थे, किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था। कुछ दिन कैफे बंद रहा और फिर इसे खोला गया। अब तीसरी बार फायरिंग हुई है, इस बार 25 राउंड गोलीबारी की गई थी।

ये भी पढ़ें... कपिल शर्मा को धमकी देने वाला गिरफ्तार, एक करोड़ रुपए की मांगी थी रंगदारी

कब-कब हुई कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग

कपिल शर्मा के कैफे पर सबसे पहले 10 जुलाई को फायरिंग हुई थी। फायरिंग के बाद इसकी जिम्मेदारी हरजीत सिंह लडी ने ली थी। दूसरी बार फायरिंग 7 अगस्त को हुई थी। इसके बाद लॉरेंस गैंग के हरि बॉक्सर का ऑडियो सामने आया था, जिसमें सलमान खान को शो पर बुलाने को लेकर नाराजगी जताई गई थी। तीसरी बार फायरिंग 16 अक्टूबर को हुई। तीसरी फायरिंग के बाद कपिल के मुंबई वाले घर पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़ें... OTT पर सबसे ज्यादा देखी गईं ये 5 फिल्में, क्या आपने तो नहीं कर दी मिस?